scriptNagar Nigam Election 2020: पहले दिन जयपुर में 2 उम्मीदवारों के 3 नामांकन दाखिल | Nagar Nigam Jaipur Greater Heritege Nomination Parshad Myer Congress | Patrika News
जयपुर

Nagar Nigam Election 2020: पहले दिन जयपुर में 2 उम्मीदवारों के 3 नामांकन दाखिल

जयपुर नगर निगम हैरिटेज एवं ग्रेटर के आम चुनाव 2020, नगर निगम चुनाव के लिए बुधवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू, पहले दिन हैरिटेज वार्ड 34 और ग्रेटर वार्ड 43 से एक—एक उम्मीदवार ने भरा नामांकन

जयपुरOct 14, 2020 / 08:31 pm

surendra kumar samariya

Nagar Nigam Election 2020:  पहले दिन जयपुर में 2 उम्मीदवारों के 3 नामांकन दाखिल

Nagar Nigam Election 2020

सुरेंद्र बगवाड़ा , जयपुर

जयपुर नगर निगम ( Nagar nigam jaipur ) हैरिटेज एवं ग्रेटर के सभी 250 वार्डों में निर्वाचन के लिए बुधवार को लोकसूचना जारी हुई। इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। सभी निगम जोन कार्यालयों और अन्य नामांकन स्थलों पर रिटर्निंग अधिकारी समय पर पहुंचे, लेकिन प्रत्यार्शियों के आने बाट जोहते रहे। वहीं, पार्षद की दावेदारी जता रहे उम्मीदवारों ने निगम कार्यालयों में नो ड्यूज लेने के लिए दिनभर जुटे रहे।
पहले दिन सिर्फ दो उम्मीदवारों ने 3 नामांकन ( Jaipur Heritage Nigam ) दाखिल किया। इसमें वार्ड 34 के एक उम्मीदवार ने 2 नामांकन दाखिल किए। वहीं, वार्ड 43 के एक उम्मीदवार ने 1 नामांकन जमा कराया।
आरओ कार्यालयों पर चस्पा लोक सूचना

जिला निर्वाचन अधिकारी (म्यूनिसिपल) एवं जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ( Antar Singh Nehra IAS ) ने बताया कि निर्धारित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को निर्वाचन अधिकारियों ने लोक सूचना का प्रकाशन कर आरओ कार्यालय सहित सभी सुसंगत स्थलों पर चस्पा किए। अब निर्वाचन कार्यालयों में 19 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक नाम निर्देशन प्राप्त किए जाएंगे। इसमें 18 अक्टूबर रविवार को अवकाश रहेगा।

Hindi News / Jaipur / Nagar Nigam Election 2020: पहले दिन जयपुर में 2 उम्मीदवारों के 3 नामांकन दाखिल

ट्रेंडिंग वीडियो