प्रकरण के अनुसार जयपुर से उदयपुर जाने वाली रोडवेज बस देर शाम जयपुर से रवाना हुई। बस के चालक ने रास्ते में कहीं पर शराब पी ली। नशे में चालक बस को तेज गति से लापरवाही पूर्वक चलाने लगा। इससे बस की सवारियां डर गई। यात्रियों ने कई बार उसे आगाह किया, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी। बस में बैठे यात्रियों ने बताया रात में करीब 11.30 बजे देवगढ़ रोडवेज बस स्टैण्ड पहुंचने पर चालक बस छोड़कर फरार हो गया।
बच्चे और महिलाएं परेशान
बस में कई बच्चे, महिलाएं और यात्री बैठे थे। सर्दी की रात में यात्री बीच रास्ते में फंस गए। जिससे उन्हें काफी परेशानी हुई। यात्रियों ने इस घटना पर काफी नाराजगी जताई। घटना की सूचना मिलने पर देवगढ़ थानाधिकारी जाप्ते सहित मौके पर पहुंचे।
दूसरी बस से किया रवाना
पुलिस ने अधिकांश यात्रियों को पीछे से आई दूसरी रोडवेज बस में व्यवस्थित बैठाकर उनके गंतव्य की ओर रवाना किया। साथ ही अन्य बचे हुए यात्रियों को उसी बस में दूसरे ड्राइवर के साथ रवाना किया। यात्रियों ने बताया कि चालक लगातार गाड़ी को लापरवाही पूर्वक चला रहा था और खतरे की अनदेखी कर रहा था।