कैंसिल ट्रेनों के जानें नाम
जयपुर-बयाना जंक्शन (19721) : 12 जनवरी को निरस्त।बयाना जंक्शन-जयपुर (19722) : 12 जनवरी को निरस्त।
जोधपुर-इंदौर जंक्शन (14801) : 11 जनवरी को निरस्त।
इंदौर जंक्शन-जोधपुर (12465) : 12 जनवरी को निरस्त।
जोधपुर-इंदौर जंक्शन (12466) : 12 जनवरी को निरस्त।
इंदौर जंक्शन-जोधपुर (14802) : 13 जनवरी को निरस्त।
जोधपुर-भोपाल (14813) : 12 जनवरी को निरस्त।
भोपाल-जोधपुर (14814) : 13 जनवरी को निरस्त।
रेलवे की नई समय सारिणी 1 जनवरी से लागू, बाड़मेर-ऋषिकेश ट्रेन का टाइम बदला, यात्री हुए मायूस
आंशिक रूप से कैंसिल ट्रेनें के नाम जानें
जबलपुर-अजमेर (12181)11 जनवरी को कोटा से अजमेर तक कैंसिल रहेगी। जबलपुर से कोटा तक चलेगी।
अजमेर-जबलपुर (12182)
12 जनवरी 2025 को कोटा से जबलपुर तक चलेगी। अजमेर से कोटा तक कैंसिल।
मुंबई सेंट्रल-जयपुर (12955)
11 जनवरी 2025 को मुंबई सेंट्रल से कोटा तक चलेगी। कोटा से जयपुर तक कैंसिल।
जयपुर-मुंबई सेंट्रल (12956)
12 जनवरी 2025 को जयपुर से कोटा तक कैंसिल। कोटा से मुंबई सेंट्रल तक चलेगी।
12 जनवरी 2025 को अजमेर-चंदेरिया-रतलाम के रुट से चलेगी। यह भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नीमच और मंदसौर स्टेशनों पर रुकेगी।
2- बांद्रा टर्मिनस-जयपुर (12979)
11 जनवरी 2025 को कोटा-चंदेरिया-अजमेर के रुट से चलेगी। यह चंदेरिया और भीलवाड़ा स्टेशनों पर रुकेगी।
3- बीकानेर-बिलासपुर (20846)
12 जनवरी 2025 को जयपुर-बांदीकुई-भरतपुर-सवाईमाधोपुर के रुट से चलेगी। यह भरतपुर स्टेशन पर रुकेगी।