scriptमेट्रो फेज-1 सी का काम रोका, सरकार करेगी समीक्षा | Patrika News
जयपुर

मेट्रो फेज-1 सी का काम रोका, सरकार करेगी समीक्षा

जयपुर मेट्रो ने फेज-1 सी का काम बंद कर दिया है। माना जा रहा है कि सरकार के निर्देश पर काम रोका गया है। पहले सरकार इस प्रोजेक्ट की समीक्षा करेगी और उसके बाद ही प्रोजेक्ट का भविष्य तय होगा। सूत्रों की मानें तो पिछले कई दिन से काम बंद है। मेट्रो अधिकारियों की मानें […]

जयपुरNov 16, 2024 / 05:06 pm

Amit Pareek

jaipur

दिल्ली रोड गलता गेट पर मेट्रो कार्य के लिए लगाए बैरिकेड्स। (फाइल)

जयपुर मेट्रो ने फेज-1 सी का काम बंद कर दिया है। माना जा रहा है कि सरकार के निर्देश पर काम रोका गया है। पहले सरकार इस प्रोजेक्ट की समीक्षा करेगी और उसके बाद ही प्रोजेक्ट का भविष्य तय होगा। सूत्रों की मानें तो पिछले कई दिन से काम बंद है। मेट्रो अधिकारियों की मानें तो इस रूट पर अब तक पांच फीसदी काम ही हुआ है। इस मामले में मेट्रो के प्रबंध निदेशक वैभव गालरिया से सम्पर्क किया, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई। उनको मैसेज भी भेजा, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया।
दरअसल, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने मेट्रो रूट का विस्तार करते हुए बड़ी चौपड़ से रामगंज चौपड़ होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर तक का रूट फाइनल किया था। 21 सितम्बर, 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसका शिलान्यास कर दिया था और काम भी शुरू हो गया था।
980 करोड़ का प्रोजेक्ट

यह प्रोजेक्ट 980 करोड़ रुपए का है। 2.85 किलोमीटर का रूट निर्धारित किया गया है। इसमें 2.26 किलोमीटर भूमिगत और शेष 0.59 किलोमीटर कॉरिडोर रूट प्रस्तावित है। अप्रेल, 2027 में निर्माण कार्य पूरा होना है। रामगंज चौपड़ और ट्रांसपोर्ट नगर में मेट्रो स्टेशन बनने हैं। हालांकि, मानसरोवर से 200 फीट बाइपास तक एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य चल रहा है।

Hindi News / Jaipur / मेट्रो फेज-1 सी का काम रोका, सरकार करेगी समीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो