scriptLord Rishabhdev : पालकी यात्रा के साथ जैन मंदिरों में आज विशेष पूजा अर्चना | Lord Rishabhdev : The Birthday Of Lord Rishabhdev is Celebrated | Patrika News
जयपुर

Lord Rishabhdev : पालकी यात्रा के साथ जैन मंदिरों में आज विशेष पूजा अर्चना

भक्तिभाव से मना रहे तीर्थंकर भगवान आदिनाथ का जन्म व तप कल्याणक महोत्सव

जयपुरMar 16, 2023 / 09:54 am

Giriraj Prasad Sharma

Lord Rishabhdev : पालकी यात्रा के साथ जैन मंदिरों में आज विशेष पूजा अर्चना

Lord Rishabhdev : पालकी यात्रा के साथ जैन मंदिरों में आज विशेष पूजा अर्चना

जयपुर। जैन धर्म के प्रवर्तक व प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ (ऋषभदेव) का जन्म व तप कल्याणक महोत्सव आज भक्ति भाव से मनाया जा रहा है। इस मौके पर शहर के दिगम्बर जैन मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना, मण्डल विधान पूजा सहित शोभायात्रा, भक्तामर स्तोत्र अनुष्ठान, महाआरती के आयोजन हो रहे है। सुबह भगवान आदिनाथ के अभिषेक, शांतिधारा के बाद पूजा अर्चना की गई। पूजा के दौरान जन्म व तप कल्याणक अर्घ्य चढाये गए। कई मंदिरों में सुबह पालकी यात्रा और शोभायात्रा निकाली गई।
अखिल भारतीय दिगम्बर जैन परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद जैन ‘कोटखावदा’ ने बताया कि दोपहर में मण्डल पर आदिनाथ पूजा विधान या भक्तामर स्तोत्र पूजा विधान किया जावेगा। शाम को महाआरती के बाद भक्तामर स्तोत्र अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर मंदिरों में बिजली की विशेष सजावट की जावेगी।
जैन ने बताया कि मीरा मार्ग के श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, एस एफ एस जैन मंदिर, सांगानेर के संघीजी दिगम्बर जैन मंदिर, चौडा रास्ता के यति यशोदा नन्द जी मंदिर, बोरडी का रास्ता स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर पाटोदियान, आचार्यों का रास्ता स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर सिरमोरियान, मनिहारो का रास्ता स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर बडा दीवान जी,खोह नागोरियान स्थित दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र शान्तिनाथ जी की खोह, विवेक विहार के दिगम्बर जैन मंदिर, प्रतापनगर के सैक्टर 17 स्थित श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, रामगंज बाजार स्थित दिगम्बर जैन मंदिर बख्शी जी, सूरजपोल गेट पर आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर मोहनबाडी सहित कई मंदिरों में आदिनाथ जयन्ती के विशेष आयोजन हो रहे है।

Hindi News / Jaipur / Lord Rishabhdev : पालकी यात्रा के साथ जैन मंदिरों में आज विशेष पूजा अर्चना

ट्रेंडिंग वीडियो