scriptBJP में शामिल हुए गौरव वल्लभ ने कांग्रेस पार्टी को लेकर कही ये बड़ी बातें? | Lok Sabha Election Gaurav Vallabh BJP - Congress Party Patrika Interview | Patrika News
जयपुर

BJP में शामिल हुए गौरव वल्लभ ने कांग्रेस पार्टी को लेकर कही ये बड़ी बातें?

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले गौरव वल्लभ ने कहा है कि जिसने सनातन का विरोध किया, प्रभु राम को नकारा, उसका अस्तित्व मिटता रहा है। कांग्रेस का भी यही हश्र होता दिख रहा है। भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार जयपुर आए गौरव वल्लभ ने उन नेताओं को नाकारा-निकम्मा कहा, जिनके कहने पर शीर्ष नेतृत्व गलत दिशा में कदम बढ़ा रहा है। प्रस्तुत है राजस्थान पत्रिका से बातचीत के मुख्य अंश…।

जयपुरApr 08, 2024 / 10:53 am

Omprakash Dhaka

_gaurav_vallabh.jpg

Patrika Interview: कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले गौरव वल्लभ ने कहा है कि जिसने सनातन का विरोध किया, प्रभु राम को नकारा, उसका अस्तित्व मिटता रहा है। कांग्रेस का भी यही हश्र होता दिख रहा है। भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार जयपुर आए गौरव वल्लभ ने उन नेताओं को नाकारा-निकम्मा कहा, जिनके कहने पर शीर्ष नेतृत्व गलत दिशा में कदम बढ़ा रहा है। प्रस्तुत है राजस्थान पत्रिका से बातचीत के मुख्य अंश…।

 

सवाल- कांग्रेस के सनातन विरोधी होने का अहसास कब हुआ ?

जवाब- मैंने कांग्रेस के हर शीर्ष नेता को कहा कि सनातन का विरोध करने वालों को हम मौन स्वीकृति नहीं दे सकते। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर जाने का न्योता तक ठुकरा कर कांग्रेस ने घोर पाप किया।

 

सवाल- आप अडानी के खिलाफ बोलते रहे हैं, तो फिर सुर कैसे बदले?

जवाब- मैं अडानी के खिलाफ बोला हूं, लेकिन सेबी की जांच पूरी होने से पहले तक। मुझ पर कांग्रेस ने दबाव बनाया, लेकिन मैंने इस कृत्य को स्वीकार नहीं किया।

 

सवाल- कांग्रेस नेताओं को कोसने की क्या वजह है?

जवाब- सुबह उठते ही मोदी को गोली देने पर बात करते हैं, लंच में राम मंदिर के खिलाफ बोलने का प्लान तैयार करते हैं और शाम को तो जो काम करते हैं, उसे बोल भी नहीं सकता।

 

सवाल- जिनके खिलाफ आप बोलते रहे, क्या उनके बारे में हाईकमान को बताया था?

जवाब- मैंने हर वह बात हाईकमान को बताई, जिससे कांग्रेस को नुकसान हो रहा था। लेकिन दिक्कत तो यह थी कि इस समय कांग्रेस में जो निर्णय ले रहे हैं, वे तो क्लास के मॉनिटर का चुनाव भी नहीं लड़े।

 

सवाल- भाजपा में आपकी क्या भूमिका रहेगी?

जवाब- मेरी जो भी भूमिका होगी, वह केन्द्रीय नेतृत्व तय करेगा। अगले 4-5 दिन में सामने भी आ जाएगा।

 

सवाल- लोकसभा चुनाव में राजस्थान के बारे में क्या सोचते हैं?

जवाब- भाजपा यहां पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है। सभी 25 सीट जीत रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें

राजस्थान में जापानी टूरिस्ट से पुलिस ने ही कर डाला फ्रॉड! जयपुर से आया हैरान करने वाला मामला

Hindi News / Jaipur / BJP में शामिल हुए गौरव वल्लभ ने कांग्रेस पार्टी को लेकर कही ये बड़ी बातें?

ट्रेंडिंग वीडियो