scriptला नीना एक्टिवः गुलाबीनगर में सर्दी दिखाने लगी रंगत, दो दिन बाद धूजणी छुड़ाएगी सर्दी | Patrika News
जयपुर

ला नीना एक्टिवः गुलाबीनगर में सर्दी दिखाने लगी रंगत, दो दिन बाद धूजणी छुड़ाएगी सर्दी

राजधानी जयपुर में बीती रात सीजन की सबसे सर्द रात रही और पारा दो डिग्री से ज्यादा गिरने पर शहरवासियों को सुबह शाम में सर्द मौसम का अहसास होने लगा है

जयपुरNov 15, 2024 / 12:03 pm

anand yadav

Weather Update IMD Alerts Cold has knocked know what Rajasthan Weather on 19-20-21-22 October
जयपुर। ला नीना सक्रिय होते ही प्रदेश में अब सर्दी की रंगत बढ़ने लगी है। शेखावाटी अंचल में बीती रात पारा लुढ़कने पर लोगों को सुबह धूजणी महसूस हुई। सिरोही जिले में बीती रात पारा स्थिर रहा लेकिन सर्दी के तेवर तीखे रहे। राजधानी जयपुर में बीती रात सीजन की सबसे सर्द रात रही और पारा दो डिग्री से ज्यादा गिरने पर शहरवासियों को सुबह शाम में सर्द मौसम का अहसास होने लगा है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन बाद में दिन और रात के तापमान में और गिरावट होने व सर्दी का जोर बढ़ने की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ेंः माउंट आबू के साथ शेखावाटी अंचल भी चपेट में आया, पिंकसिटी में बदला मौसम, जानें रात में कितना रहा पारा

गुलाबीनगर में सीजन की सबसे सर्द रात
राजधानी जयपुर में बीती रात इस सीजन की सबसे सर्द रात रही। बीती रात पारा 2.3 डिग्री लुढ़क कर 16.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। शहर में उत्तरी हवा के असर से रात के अलावा दिन के तापमान में भी गिरावट का दौर अब शुरू हो गया है। हालांकि शहर में अब भी अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज हो रहा है लेकिन मौसम विभाग ने अगले दो तीन दिन में दिन व रात में पारा सामान्य या उससे कम रहने की उम्मीद जताई है।
यह भी पढ़ेंः चालक की लापरवाही तो टीआइ ने खुद की गाड़ी का काटा चालान, परिवहन विभाग में अनोखा मामला आया सामने

शेखावाटी अंचल ठिठुरा, माउंटआबू भी सर्द
मौसम विभाग की सूचना के अनुसार प्रदेश में बीती रात मौसम ने पलटा खाया और कई इलाकों में दो तीन डिग्री तक गिरावट होने पर अचानक से सर्दी का जोर बढ़ गया। शेखावाटी अंचल के कई इलाकों में सर्दी अब धूजणी छुड़ाने लगी है। मैदानी इलाकों में सिरोही 12.1 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ सबसे सर्द रहा। वहीं सीकर 13, फतेहपुर 13.1, माउंटआबू 9.2, जालोर 15, भीलवाड़ा 14.4, चूरू 15.6, पिलानी 15.6, अलवर 15.4, वनस्थली 15, डबोक 14.4, अंता बारां 14.8, करौली 14.5, श्रीगंगानगर 16.8, संगरिया 17.1 और कोटा में न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ेंः अजीब शर्त में उलझी आरजीएचएस योजना, इलाज के लिए कर्मचारी परेशान, कब निकलेगा समाधान

ला नीना सक्रिय, ठिठुराएगी सर्दी
मौसम विज्ञानियों के अनुसार ला नीना सक्रिय नहीं होने से अब तक मौसम का मिजाज शुष्क रहा लेकिन अब ला नीना सक्रिय होने लगा है। इस बार प्रदेश में सर्दी धीमी गति से आगे बढ़ेगी। जलवायु परिवर्तन की वजह से गर्मी, बरसात और सर्दी अपने अनुमानित समय से एक माह आगे खिसक गए हैं। यानि नवंबर में पड़ने वाली कड़ाके की सर्दी अब दिसंबर से शुरू होने और फरवरी तक सर्दी का सिलसिला चलने की संभावना है।

Hindi News / Jaipur / ला नीना एक्टिवः गुलाबीनगर में सर्दी दिखाने लगी रंगत, दो दिन बाद धूजणी छुड़ाएगी सर्दी

ट्रेंडिंग वीडियो