scriptKisan Andolan : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, राजस्थान में बंद ट्रेनों का संचालन फिर शुरू | Kisan Andolan : 16 trains of North Western Railway resume operation | Patrika News
जयपुर

Kisan Andolan : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, राजस्थान में बंद ट्रेनों का संचालन फिर शुरू

Farmer Protest : किसान आंदोलन के कारण करीब 33 दिन से राजस्थान में ट्रेनों का आवागमन गड़बड़ाया हुआ था। कई ट्रेनें देरी से चल रही थी तो कई ट्रेनों को रद्द किया ​गया था। लेकिन, अब फिर से रेल सेवा पटरी पर आ जाएगी।

जयपुरMay 21, 2024 / 06:24 pm

Anil Prajapat

train-5
Indian Railways : जयपुर। पंजाब-हरियाणा बॉर्डर के शंभू रेलवे स्टेशन पर किसानों का धरना खत्म होने के बाद राजस्थान से रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने राजस्थान की 10 रद्द ट्रेनों सहि​त कुल 16 ट्रेनों को संचालन फिर से शुरू कर​ दिया है। ऐसे में करीब एक म​हीने से परेशानी का सामना कर रहे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। बता दें कि किसान आंदोलन के कारण करीब 33 दिन से राजस्थान में ट्रेनों का आवागमन गड़बड़ाया हुआ था। कई ट्रेनें देरी से चल रही थी तो कई ट्रेनों को रद्द किया ​गया था। लेकिन, अब फिर से रेल सेवा पटरी पर आ जाएगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि पंजाब-हरियाणा के शंभू बार्डर के पास रेल की पटरियों पर बैठे किसानों ने ट्रैक को खाली कर दिया है। ऐसे में अब उत्तर पश्चिम रेलवे ने महीनेभर से रद्द की जा रही ट्रेनों को फिर से चालू करने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे ने 16 रद्द ट्रेनों का संचालन बहाल किया है। जिनमें 10 ट्रेनें राजस्थान की है। लेकिन, रैक की कमी के चलते अभी चार ट्रेनों को आंशिक रद्द किया गया है। इन चार ट्रेनों का संचालन भी जल्द ही शुरू किया जाएगा।

राजस्थान की 10 ट्रेनों का संचालन बहाल

बाड़मेर-जम्मूतवी (गाड़ी नंबर 14661) 21 मई से शुरू हो चुकी है।
श्रीगंगानगर-ऋषिकेश (गाड़ी नंबर 14815) 22 मई से संचालित होगी।
जम्मूतवी-बाड़मेर (गाड़ी नंबर 14662) 22 मई से संचालित होगी।
ऋषिकेश-श्रीगंगानगर (गाड़ी नंबर 14816) 22 मई से संचालित होगी।
श्रीगंगानगर-अंबाला (गाड़ी नंबर 14526) 21 व 22 मई को श्रीगंगानगर से अंबाला तक संचालित होगी।
अंबाला-श्रीगंगानगर (गाड़ी नंबर 14525) 21 व 22 मई को अंबाला से श्रीगंगानगर तक संचालित होगी।
श्रीगंगानगर-अंबाला (गाड़ी नंबर 14735) 21 व 22 मई को श्रीगंगानगर से अंबाला तक संचालित होगी।
अंबाला-श्रीगंगानगर (गाड़ी नंबर 14736) 21 व 22 मई को अंबाला से श्रीगंगानगर तक संचालित होगी।
ऋषिकेश-बाड़मेर (गाड़ी नंबर 14887) 21 व 22 मई को ऋषिकेश से बाड़मेर तक संचालित होगी।
बाड़मेर-ऋषिकेश (गाड़ी नंबर 14888) 21 व 22 मई को बाड़मेर से ऋषिकेश तक संचालित होगी।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Weather Update : नौतपा से पहले 3 दिन आसमां से बरसेगी ‘आग’, 20 जिलों में गर्मी का रेड अलर्ट

ये ट्रेनें भी बहाल

हिसार-अमृतसर (गाड़ी नंबर 14653) 22 और 23 मई को हिसार से अमृतसर के बीच संचालित होगी।
रोहतक-हांसी (गाड़ी नंबर 04487) का संचालन बहाल किया गया है।
हांसी-रोहतक (गाड़ी नंबर 04488) का संचालन बहाल किया गया है।
रोहतक-पानीपत (गाड़ी नंबर 04983) का संचालन बहाल किया गया है।
पानीपत-रोहतक (गाड़ी नंबर 04984) का संचालन बहाल किया गया है।
अमृतसर-हिसार (गाड़ी नंबर 14654) का संचालन बहाल किया गया है।

ये ट्रेन आज रही रद्द

हिसार-अमृतसर (गाड़ी नंबर 14653) 21 मई को रद्द रही।
श्रीगंगानगर-ऋषिकेश (गाड़ी नंबर 14815) 21 मई को रद्द रही।
हिसार-लुधियाना (गाड़ी नंबर 04743) 21 मई को रद्द रही।
चूरू-लुधियाना (गाड़ी नंबर 04745) 21 मई को रद्द रही।

Hindi News / Jaipur / Kisan Andolan : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, राजस्थान में बंद ट्रेनों का संचालन फिर शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो