जयपुर जिले में शाहपुरा, दूदू, बस्सी, जमवारामगढ़ में जल कनेक्शन टेंडर घोटाले में उलझे हुए हैं। जिले के जलदाय इंजीनियर नए टेंडर अभी तक नहीं कर सके हैं। जयपुर जिले में प्रतिदिन 100 जल कनेक्शन भी नहीं हो रहे हैं। अब अधिकारी अपनी नाकामी छिपाने के लिए टेंडर लगाने की आपाधापी में लगे हैं। जबकि राज्य में नई सरकार बने तीन माह से ज्यादा का समय हो गया है।
राजस्थान में विद्या संबल योजना पर सरकार का यू-टर्न, शिक्षकों की नियुक्तियों पर अब आई ये लेटेस्ट अपडेट
जलदाय इंजीनियरों का कहना है कि जल भवन से दिन भर में आठ से दस फॉर्मेट इंजीनियरों को भेजे जा रहे हैं। इंजीनियर टेंडर प्रक्रिया पूरी करने और साइट पर जाने की बजाय इन फॉर्मेट को भरने के लिए दिन भर ऑफिस में ही जमे रहते हैं। ऐसे में वित्तीय वर्ष की समाप्ति के महीने में भी जयपुर जिले में जल कनेक्शन का ग्राफ नहीं बढ़ा।
राज्य…………. जयपुर
लक्ष्य…… 26,40,495……….. 2,36,426
5 मार्च तक……11,14,537……. 66,387