जयपुर

Jaipur Tanker Blast: जयपुर टैंकर ब्लास्ट में रिटायर IAS लापता, कार जलकर राख; DNA से होगी पहचान

राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह एलपीजी से भरे टैंकर के ब्लास्ट में रिटायर आइएएस लापता हो गए हैं।

जयपुरDec 21, 2024 / 10:06 am

Lokendra Sainger

Jaipur Gas Blast: राजधानी जयपुर में अजमेर रोड पर भांकरोटा के पास शुक्रवार सुबह एलपीजी से भरे टैंकर के यू-टर्न लेते समय भिड़ंत के बाद हुए गैस रिसाव और आग लगने (Jaipur Fire Incident) से हुए दर्दनाक हादसे ने राजधानी जयपुर को हिलाकर रख दिया। आग की लपटें तीन सौ मीटर तक फैलने से पूरा इलाका आग का गोला नजर आया।
इस हादसे के बाद से सेवानिवृत्त आइएएस करणी सिंह लापता हैं। घटना स्थल पर उनकी कार जलकर राख हो गई। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि मृतकों में से 5 की शिनाख्त के लिए डीएनए सैंपल लिया गया है। उनके परिजनों के आने पर ही डीएनए से मिलान कर शिनाख्त की जाएगी। उधर, हादसे में तीन मृतक पूरी तरह जल गए थे। उनकी पहचान भी डीएनए जांच से होगी।

14 लोगों की मौत

इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई, इनमें कई तो जिंदा जल गए। 32 लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिनमें कई की स्थिति गंभीर है। अजमेर रोड पर हादसा इतना खतरनाक था कि आग के गोले उठते रहे और आस-पास के क्षेत्र में 41 वाहनों को चपेट में ले लिया।
यह भी पढ़ें

Jaipur Fire Incident: जयपुर अग्निकांड का कौन जिम्मेदार? अब सुलग रहे हैं ये 10 बड़े सवाल

# में अब तक

भांकरोटा हादसा स्थल का रियलिटी चैक: लोग सहायता के लिए बटन दबाते रहे, हैलो-हैलो चिल्लाते रहे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला

जयपुर में भीषण ब्लास्ट के प्रत्यक्षदर्शी ऑटो चालक ने सुनाई ऐसी कहानी, पढ़कर कांप जाएगी आपकी रूह

Jaipur Fire Incident: जयपुर अग्निकांड में 14 जिंदगियां खत्म, यूपी के 3 लोग त्रासदी के शिकार

Jaipur Tanker Blast : मरने से पहले कहा… बहुत जलन हो रही है और भाई के हाथों में ही तोड़ दिया दम, रुला देगी जयपुर ब्लास्ट की यह कहानी

Jaipur Tanker Blast: 3:23 मिनट और सब खत्म… किसकी लापरवाही? 15 साल पुराने इस हादसे की यादें कर दी ताजा

Jaipur Gas Blast: सिर से चिपक गया हेलमेट, बाइक हो गई राख, रोते हुए रमेश ने कहा- हमें बचा लो, हम मर जाएंगे

Jaipur Fire Incident: जयपुर टैंकर ब्लास्ट में अब तक 14 लोगों की मौत, 31 घायल; कई की हालत गंभीर

Jaipur Blast: अग्निकांड ने झकझोरा, अपनों को ढूंढ़ते रहे लोग, फोन नहीं लगा तो फफक-फफक कर रोने लगे

पुलिस कांस्टेबल अनिता मीणा को घायलों में ढूंढता रहा पति, भाई का मन नहीं माना तो पहुंचा मुर्दाघर, शव देख कांप उठा कलेजा

जयपुर टैंकर हादसे में उदयपुर की बस बन गई थी आग का गोला, सवार थे 34 यात्री; उस बस को लेकर सामने आई ये सच्चाई

Hindi News / Jaipur / Jaipur Tanker Blast: जयपुर टैंकर ब्लास्ट में रिटायर IAS लापता, कार जलकर राख; DNA से होगी पहचान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.