जयपुर

पुलिस कांस्टेबल अनिता मीणा को घायलों में ढूंढता रहा पति, भाई का मन नहीं माना तो पहुंचा मुर्दाघर, शव देख कांप उठा कलेजा

जयपुर में भांकरोटा अग्निकांड (Jaipur Gas Blast) हादसे में आरएसी कांस्टेबल अनिता मीणा की भी मौत हो गई।

जयपुरDec 21, 2024 / 09:28 am

Lokendra Sainger

Jaipur Tanker Blast: जयपुर में भांकरोटा अग्निकांड (Jaipur Gas Blast) ने कई परिवारों को बिखेर दिया। हादसे में आरएसी कांस्टेबल अनिता मीणा की भी मौत हो गई। अनिता रोशनपुरा बनेडिया मौजमाबाद की रहने वाली थी और चैनपुरा में आरएसी की बी कम्पनी चतुर्थ बटालियन में तैनात थीं। शुक्रवार सुबह वह ड्यूटी के लिए स्लीपर बस से दूदू से चैनपुरा जा रही थीं। हादसे के बाद उनके धर्म का भाई बसराम और पति कन्हैयालाल मीणा, अनिता की तलाश में एसएमएस पहुंचे।
अस्पताल के कर्मचारी ने घायलों की सूची में अनिता का नाम नहीं होने की जानकारी दी। इसके बहुत बावजूद, बसराम का मन नहीं माना। अंततः जब वह मुर्दाघर पहुंचे, तो अनिता का शव पाया गया। बसराम ने बताया कि अनिता के दो छोटे बच्चे हैं। पति कन्हैया ने पैर में पहनी बिछिया से उसकी पहचान की।

यह वीडियो भी देखें …

पोटली में लाया गया शव, हादसे की भयावहता

हादसे की भीषणता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, एक मृतक का शव एंबुलेंस में पोटली में बांधकर लाया गया। डॉक्टर्स के अनुसार, मृतक के शरीर पर चमड़ी तक नहीं बची और शरीर की हड्डियों को एक कपड़े में बांधकर लाया गया। उसकी पहचान तो दूर, यह भी पता नहीं चल सका कि वह महिला थी या पुरुष।
यह भी पढ़ें

Jaipur Tanker Blast: जयपुर टैंकर ब्लास्ट में रिटायर IAS लापता, कार जलकर राख; DNA से होगी पहचान

हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत

इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई, इनमें 13 लोगों की SMS अस्पताल और एक की जयपुरिया अस्पताल में मौत हो गई। 32 लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिनमें कई की स्थिति गंभीर है। अजमेर रोड पर हादसा इतना खतरनाक था कि आग के गोले उठते रहे और आस-पास के क्षेत्र में 41 वाहनों को चपेट में ले लिया।
यह भी पढ़ें

Jaipur Fire Incident: जयपुर अग्निकांड का कौन जिम्मेदार? अब सुलग रहे हैं ये 10 बड़े सवाल

# में अब तक

भांकरोटा हादसा स्थल का रियलिटी चैक: लोग सहायता के लिए बटन दबाते रहे, हैलो-हैलो चिल्लाते रहे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला

जयपुर में भीषण ब्लास्ट के प्रत्यक्षदर्शी ऑटो चालक ने सुनाई ऐसी कहानी, पढ़कर कांप जाएगी आपकी रूह

Jaipur Fire Incident: जयपुर अग्निकांड में 14 जिंदगियां खत्म, यूपी के 3 लोग त्रासदी के शिकार

Jaipur Tanker Blast : मरने से पहले कहा… बहुत जलन हो रही है और भाई के हाथों में ही तोड़ दिया दम, रुला देगी जयपुर ब्लास्ट की यह कहानी

Jaipur Tanker Blast: 3:23 मिनट और सब खत्म… किसकी लापरवाही? 15 साल पुराने इस हादसे की यादें कर दी ताजा

Jaipur Gas Blast: सिर से चिपक गया हेलमेट, बाइक हो गई राख, रोते हुए रमेश ने कहा- हमें बचा लो, हम मर जाएंगे

Jaipur Fire Incident: जयपुर टैंकर ब्लास्ट में अब तक 14 लोगों की मौत, 31 घायल; कई की हालत गंभीर

Jaipur Blast: अग्निकांड ने झकझोरा, अपनों को ढूंढ़ते रहे लोग, फोन नहीं लगा तो फफक-फफक कर रोने लगे

पुलिस कांस्टेबल अनिता मीणा को घायलों में ढूंढता रहा पति, भाई का मन नहीं माना तो पहुंचा मुर्दाघर, शव देख कांप उठा कलेजा

जयपुर टैंकर हादसे में उदयपुर की बस बन गई थी आग का गोला, सवार थे 34 यात्री; उस बस को लेकर सामने आई ये सच्चाई

Hindi News / Jaipur / पुलिस कांस्टेबल अनिता मीणा को घायलों में ढूंढता रहा पति, भाई का मन नहीं माना तो पहुंचा मुर्दाघर, शव देख कांप उठा कलेजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.