scriptपरकोेटे में पट्टे देते समय यूनेस्को गाइडलाइन का रखें ध्यान—संधु | jaipur news walled city jaipur smart city | Patrika News
जयपुर

परकोेटे में पट्टे देते समय यूनेस्को गाइडलाइन का रखें ध्यान—संधु

प्रशासन शहरों के संग अभियान की तैयारियों को परखा
 

जयपुरSep 08, 2021 / 08:38 pm

Ashwani Kumar

परकोेटे में पट्टे देते समय यूनेस्को गाइडलाइन का रखें ध्यान—संधु

परकोेटे में पट्टे देते समय यूनेस्को गाइडलाइन का रखें ध्यान—संधु

जयपुर. राजधानी के परकोटा क्षेत्र में पट्टे जारी करते समय वहां के हैरिटेज का पूरा ध्यान रखा जाए। पट्टे निर्विवद हों और पट्टे देते समय यूनेस्को गाइडलाइन का भी ध्यान रखा जाए। कुछ इसी तरह के दिशा निर्देश यूडीएच सलाहकार जी. एस. संधु ने अधिकारियों को दिए। वे बुधवार को ग्रेटर नगर निगम में प्रशासन शहरों के संग की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे। दोनों निगमों की संयुक्त बैठक करते हुए उन्होंने कहा कि परकोटे में 25 हजार से अधिक पट्टे दिए जा सकते हैं। इससे आम नागरिकों को लाभ होगा। उन्होंने बताया कि निकायों की तैयारियों को परखने के लिए 15 से 25 सितम्बर तक फॉलोअप शिविर लगाए जाएंगे।
स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव भवानी सिंह देथा ने कहा कि फॉलोअप शिविरों में प्राप्त आवेदनों की पत्रावलियां पूर्ण रूप से तैयार की जाएं। सिटी सर्वे का रिकाॅर्ड नगर निगम ग्रेटर से हैरिटेज को ट्रांसफर किया जाए। वर्ष 1928 व 1942 के सिटी सर्वे की पूर्ण जानकारी प्राप्त की जाए। हैरिटेज नगर निगम आयुक्त अवधेश मीणा और ग्रेटर निगम आयुक्त यज्ञमित्र सिंह देव ने तैयारियों के बारे में जानकारी दी। दोनों आयुक्तों ने बताया कि दो अक्टूबर को 2500—2500 पट्टे जारी किए जाएंगे। बैठक में स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक दीपक नंदी, जेडीए सचिव हृदेश शर्मा, नगरीय विकास विभाग के संयुक्त सचिव मनीष गोयल, आवासन मंडल की सचिव संचिता विश्नोई के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Hindi News / Jaipur / परकोेटे में पट्टे देते समय यूनेस्को गाइडलाइन का रखें ध्यान—संधु

ट्रेंडिंग वीडियो