फॉलो ऑन बचाने के लिए भारत को बनाने होंगे 246 रन
भारत अब भी ऑस्ट्रेलिया से 394 रन पीछे है और फॉलो ऑन बचाने के लिए उन्हें कम से कम 246 रन बनाने होंगे। फिलहाल क्रीज़ पर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 33 और कप्तान रोहित शर्मा बिना कोई रन बनाए खड़े हुए हैं। ऐसे में भारत के लिए यह टेस्ट मैच जीतना लगभग नमुमकिन है। ऐसे में आइए जानते हैं कि गाबा टेस्ट बचाने के लिए भारत को क्या करना होगा? बारिश दे रही भारतीय टीम का साथ
गाबा में एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कहर बरपाती हुई गेंदबाजी कर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। वहीं दूसरी तरह बारिश टीम इंडिया का पूरा साथ दे रही है। बारिश के चलते इस टेस्ट के लगभग दो दिन खराब हो चुके हैं और अब मात्र 2 दिनों का मैचों और बचा है। इन दो दिनों में लगभग 196 ओवर और फेंके जाएंगे और भारत के पास दूसरी पारी के 10 विकेट मिलकर अभी 16 विकेट हैं। अगर भारत अगले दो दिनों तक ये 16 विकेट नहीं गिरने देता है तो यह टेस्ट ड्रा हो जाएगा और
भारत WTC के फ़ाइनल की रेस में बना रहेगा।
अगर भारत फॉलो ऑन बचा लेता है तो मैच ड्रा हो जाएगा!
लेकिन ऐसा करने के लिए टीम इंडिया को सबसे पहले फॉलो ऑन बचाना होगा। भारतीय टीम को फॉलो ऑन बचाने के लिए अब भी 195 रनों की जरूरत है। ऐसे में टीम इंडिया को बचे हुए छह विकेट की मदद से कम से कम 246 का स्कोर पार करना होगा। अगर वह ऐसा कर लेता है तो ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी पड़ेगी और मैच ड्रा कराने में ज्यादा आसानी होगी।
अगर फॉलो ऑन नहीं बचा तो एक पारी से मिलेगी हार
लेकिन अगर भारत 246 रन के स्कोर से पहले ऑलआउट हो जाता है तो उसे ऑस्ट्रेलिया फॉलो ऑन खेलने पर मजबूर करेगी। इस स्थिति में भारत को बचे हुए 10 विकेटों से पांचवे दिन के अंत तक बल्लेबाजी करनी होगी। अगर वह ऐसा नहीं कर पाता है तो वह यह टेस्ट एक पारी से भी हार सकता है।
2 दिन का खेल बाकी और हाथ में 16 विकेट
भारतीय टीम के लिए चिंता की सबसे बड़ी बात यह है कि एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया दोनों पारियों में मात्र 81 ओवर ही खेल पाया था और सभी 10 विकेट गवां दिये थे। ऐसे में 196 ओवर तक 16 विकेट बचा के रखना उनके लिए बेहद मुश्किल होगा। हालांकि इस टेस्ट मैच में अगले दो दिन बारिश का अनुमान है। ऐसे में अगर भारत फॉलो ऑन बचा लेता है तो मैच के ड्रॉ होने की संभावना ज्यादा है।