scriptउत्कर्ष कोचिंग में गैस लिकेज का मामला: निगम ने 6 अधिकारियों की बनाई जांच कमेटी, उपायुक्त ने दिया अटपटा बयान | Gas leakage case in Utkarsh Coaching: Corporation formed an investigation committee of 6 officers | Patrika News
जयपुर

उत्कर्ष कोचिंग में गैस लिकेज का मामला: निगम ने 6 अधिकारियों की बनाई जांच कमेटी, उपायुक्त ने दिया अटपटा बयान

Utkarsh Coaching Class: जयपुर के गोपालपुरा स्थित उत्कर्ष कोचिंग सेंटर में छात्र-छात्राओं के अचानक बेहोश होने के बाद ग्रेटर नगर निगम की टीम ने संस्थान की बिल्डिंग को सील किया है।

जयपुरDec 16, 2024 / 03:21 pm

Nirmal Pareek

utkarsh coaching class
Utkarsh Coaching Class: जयपुर के गोपालपुरा स्थित उत्कर्ष कोचिंग सेंटर में छात्र-छात्राओं के अचानक बेहोश होने के बाद ग्रेटर नगर निगम की टीम ने संस्थान की बिल्डिंग को सील किया है। वहीं FSL की टीम ने यहां के सीवरेज से पानी का सैंपल भी लिया है। नगर निगम ने यह फैसला सोमवार सुबह फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) के साथ बिल्डिंग की शुरुआती जांच के बाद लिया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में ग्रेटर नगर निगम ने 6 अधिकारियों की एक जांच कमेटी बनाई है।
बता दें कि कोचिंग बिल्डिंग सील करने से पहले नगर निगम की टीम करीब 2 घंटे तक अंदर जांच करती रही, बाहर आकर नगर निगम के अधिकारी ने मीडिया से बातचीत की। उपायुक्त लक्ष्मीकांत कटारा ने कहा कि संभव है कि कोई अन्य छात्र ऐसा स्प्रे लेकर आया हो, जिसकी वजह से छात्र बेहोश हुए हों। लेकिन अभी जांच होने तक कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता।
यह भी पढ़ें

उत्कर्ष कोचिंग क्लास में छात्रों के बेहोश होने का मामला: ग्रेटर निगम की कार्रवाई, बिल्डिंग को किया सील

20 घंटे से किसी ने नहीं ली सुध

वहीं, घटनास्थल पर NSUI के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ ने कहा कि उत्कर्ष क्लासेज में छात्र-छात्राओं के बेहोश होने की घटना को 20 घंटे से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अब तक सरकार और धरने पर बैठे छात्रों के बीच किसी भी मांग पर सहमति नहीं बन पाई है। यह स्थिति बेहद चिंताजनक है और प्रशासन की उदासीनता को दर्शाती है।
जब तक छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए ठोस कदम नहीं उठाए जाते, हमारा आंदोलन जारी रहेगा। हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि शिक्षा के मंदिरों में छात्रों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। इस घटना की निष्पक्ष जांच, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी उपाय किए जाने चाहिए।
यह भी पढ़ें

जयपुर के उत्कर्ष कोचिंग सेंटर में छात्र-छात्राएं अचानक हुए बेहोश, 2 की हालत गंभीर; मौके पर बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए छात्र

ये था पूरा मामला

जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे क्लास में बैठे छात्रों को अचानक गैस जैसी गंध महसूस हुई। देखते ही देखते क्लास में बैठे छात्र बेहोश होने लगे। 10 से ज्यादा छात्रों के बेहोश होने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। कोचिंग में दूसरी मंजिल पर क्लास चल रही थी। इस दौरान बेहोश छात्रों को कंधे के जरिए नीचे उतारकर 108 एंबुलेंस को बुलाकर तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 2 छात्रों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें सीके बिरला अस्पताल रेफर कर दिया गया था।

यहां देखें वीडियो-

Hindi News / Jaipur / उत्कर्ष कोचिंग में गैस लिकेज का मामला: निगम ने 6 अधिकारियों की बनाई जांच कमेटी, उपायुक्त ने दिया अटपटा बयान

ट्रेंडिंग वीडियो