scriptएलपीजी से भरा टैंकर पलटा… गैस रिसाव के चलते खाली कराया इलाका, हाईवे पर हडकंप | A tanker full of LPG overturned… Area evacuated due to gas leakage, panic on the highway | Patrika News
जयपुर

एलपीजी से भरा टैंकर पलटा… गैस रिसाव के चलते खाली कराया इलाका, हाईवे पर हडकंप

नेशनल हाईवे 8 पर महरोज मोड के पास की घटना, सूचना पर पुलिस व फायर सेफ्टी टीम पहुंची मौके पर, एहतियात के तौर पर ट्रैफिक किया डायवर्ट

जयपुरDec 16, 2024 / 04:20 pm

pushpendra shekhawat

gas tanker
नेशनल हाईवे 8 पर सोमवार को एलपीजी गैस से भरा टैंकर पलट गया। टैंकर पलटने से गैस रिसाव शुरू हो गया। जिससे हाईवे पर हडकंप मच गया। सूचना पर भाबरू थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दमकल और फायर सेफ्टी टीमों को मौके पर बुलाया। टीम गैस रिसाव को रोकने के प्रयास में जुटी है। क्रेन की सहायता से टैंकर को सीधा किया गया।

संबंधित खबरें

पुलिस के अनुसार टैंकर जयपुर से दिल्ली की ओर जा रहा था। इसी दौरान नेशनल हाईवे 8 पर महारोज मोड पर टैंकर अनियंत्रित होकर सर्विस रोड पर पलट गया। जिससे उसमें से गैस रिसाव शुरू हो गया। पुलिस ने हादसे के 500 मीटर क्षेत्र में होटल-ढाबों और घरों को ऐतिहात के तौर पर खाली करवाया। वहीं हाईवे पर भी आवागमन रोक कर यातायात को डायवर्ट किया गया है।दमकल और फायर सेफ्टी टीमों ने टैंकर में से गैस रिसाव को रोकने में सफलता हासिल की।

Hindi News / Jaipur / एलपीजी से भरा टैंकर पलटा… गैस रिसाव के चलते खाली कराया इलाका, हाईवे पर हडकंप

ट्रेंडिंग वीडियो