राजकीय सम्मान से साथ हुआ अंतिम संस्कार
भांकरोटा थाने के एसएचओ मनीष गुप्ता ने बताया कि आईबी पुलिस में कार्यरत रामस्वरूप (55) सीएम की सुरक्षा में तैनात थे। शनिवार रात करीब 9 बजे वे अपनी ड्यूटी खत्म कर बाइक से घर लौट रहे थे। इस दौरान जैसे ही वे कमला नेहरू पुलिया से नीचे उतरे तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। घटना की जानकारी मिलने पर जांच के बाद आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया। रविवार दोपहर हेड कांस्टेबल रामस्वरूप का उनके गांव बेगस बगरू में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। CM काफिले के एक्सीडेंट में ASI की हुई थी मौत
इससे पहले, 11 दिसंबर को सीएम भजनलाल के काफिले की कार की टक्कर में एएसआई सुरेंद्र सिंह की मौत हो गई थी। जयपुर स्थित एनआरआई चौराहे पर तैनात एएसआई सुरेंद्र सिंह एक तेज रफ्तार टैक्सी को रोकने की कोशिश में सबसे आगे थे। लेकिन उस कार ने एएसआई सुरेंद्र सिंह को जोरदार टक्कर मार दी थी। इस हादसे में सुरेंद्र सिंह बुरी तरह घायल हो गए थे। अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इस हादसे में 5 पुलिसकर्मियों समेत 7 लोग घायल हो गए थे।