यहां बड़ी संख्या में पैकिंग मैटेरियल, भट्टियां और पैकिंग की आधुनिक मशीनें और तोलने की मशीनें मिली हैं। मौके पर सरस, महान, कृष्णा, लोटस आदि सभी ब्रांड का घी पाउच और पैकिंग में तैयार किया जा रहा था। यहां मिला घी बदबू मार रहा था और काफी गंदगी थी। नकली घी का निर्माण कर उसे बाजार में खपाया जा रहा था। पूछताछ में अनीश ने बताया कि दिल्ली से वह सारा पैकिंग मैटेरियल लाता है और घी पैक करके जयपुर और आस-पास के शहरों में सप्लाई कर देता है। इसके बदले केवल डिजिटल पेमेंट ट्रांसफर करवाता है। मौके पर विभिन्न ब्रांड का 1,000 लीटर नकली घी पाया गया।
नई पैकिंग पर ब्रांड के बारकोड भी
हैरत की बात यह थी कि नई पैकिंग पर ब्रांडेड घी के बारकोड भी लगाए हुए थे। बैच नंबर और सीरीज भी वर्तमान की थी। टीम के लिए यह भी जांच का विषय है कि क्या इसमें पूरा रैकेट शामिल है। तैयार घी सूंघने से ही बीमारी फैलाने वाला था। इस्तेमाल किए जाने पर गंभीर बीमारियों की आशंका टीम ने जताई। सरस के क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर भी मौके पर पहुंचे लेकिन लोटस, महान और कृष्णा ब्रांड के घी के अधिकारियों को सूचना दिए जाने पर भी वे मौके पर नहीं पहुंचे।