scriptस्वास्थ्य विभाग का आदेश वायरल, अस्पतालों के समय परिवर्तन की फैली अफवाह | Jaipur Health Department Hospital Medical And Health Department Social Media | Patrika News
जयपुर

स्वास्थ्य विभाग का आदेश वायरल, अस्पतालों के समय परिवर्तन की फैली अफवाह

Rajasthan News : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक आदेश शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा। यह आदेश सोशल मीडिया पर अस्पतालों के समय परिवर्तन से जोड़कर वायरल कर दिया गया।

जयपुरJan 28, 2024 / 08:51 am

Omprakash Dhaka

health.jpg

Jaipur News : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक आदेश शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा। इस आदेश में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय ने कार्यालय स्टाफ को प्रात: 9.30 से शाम 6 बजे तक ड्यूटी करने के सख्त निर्देश दिए थे। यह आदेश सोशल मीडिया पर अस्पतालों के समय परिवर्तन से जोड़कर वायरल कर दिया गया।

आमजन में फैले असमंजस के बाद सीएमएचओ को स्पष्टीकरण जारी करना पड़ा कि आउटडोर समय प्रात: 9 से अपराह्न 3 बजे तक ही रहेगा।

यह भी पढ़ें

भांकरोटा, कमला नेहरू नगर के पास आज से ट्रैफिक डायवर्ट

विभाग में ये सख्ती भी शुरू

बिना स्वीकृति कार्यालय छोड़कर जाने या अवकाश लेने वाले कार्मिकों पर सख्त कार्रवाई होगी। किसी भी कर्मचारी को बक्शा नहीं जायेगा। कार्यालय आने और जाने से पहले रजिस्टर के साथ बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य होगी, संस्था प्रधान यह सुनिश्चित करेंगे, निरीक्षण के दौरान यह सिस्टम नहीं मिलने पर प्रभारी अधिकारी को जिम्मेदार माना जाएगा।

https://youtu.be/nrNiZQVbnJw

Hindi News / Jaipur / स्वास्थ्य विभाग का आदेश वायरल, अस्पतालों के समय परिवर्तन की फैली अफवाह

ट्रेंडिंग वीडियो