1,402 शिविर लगाए गए प्रदेशभर में
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदेशभर में अब तक 1,402 शिविर लगाए गए है। शिविर में 1 लाख 23 हजार से अधिक व्यक्तियों की ओरल, 54 हजार की ब्रेस्ट एवं 25 हजार से अधिक की सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग की गई है। स्क्रीनिंग में 3 हजार से अधिक व्यक्तियों में कैंसर रोग की आशंका जताई गई है।
स्वास्थ्य जांच में मिले 529 टीबी मरीज
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ बताती हैं कि शिविरों में 2 लाख 21 हजार से अधिक लोगों की डायबिटीज और ब्लड प्रेशर स्क्रीनिंग, 63 हजार की ईएनटी जांच एवं 20 हजार से अधिक महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई। करीब 39 हजार लोगों की टीबी जांच की गई, जिनमें से 529 टीबी पॉजिटिव पाए गए। शिविर में लगभग 4 लाख 42 हजार रोगियों को नि: शुल्क दवा योजना से लाभान्वित किया गया। इसी तरह 2 लाख लोगों की कैंसर स्क्रीनिंग में तीन हजार से अधिक मरीज सामने आए हैं।
31 जनवरी तक प्रदेशभर में लगेंगे 3463 शिविर
अभियान के तहत 31 जनवरी तक प्रदेशभर में कुल 3463 शिविर आयोजित करना निर्धारित है, जिनमें पीएचसी, सीएचसी स्तर पर कुल 3061 शिविर, 352 पंचायत समिति मुख्यालय पर और शेष 50 शिविर जिला चिकित्सालयों में रेफरल शिविर के रूप में आयोजित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर एक नजर में…
-5 लाख 47 हजार से अधिक लोगों ने लिया अब तक लाभ -15 दिसम्बर से शिविरों का किया जा रहा है आयोजन -3 लाख 20 हजार लोगों को एलोपैथी पद्धति से की जांच -83 हजार से अधिक को आयुष पद्धति से उपचारित किया -10 हजार को टेलीकंसलटेशन के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दिया परामर्श -850 रोगियों को एम्बुलेंस के माध्यम से उच्च चिकित्सा संस्थानों में उपचार के भेजा
-11 हजार लोगों को उपचार के लिए रेफरल शिविर किया रेफर
-37 प्रकार की जांचें आरोग्य शिविरों में उपलब्ध