script1 जनवरी से जयपुर में शुरू होगा वसूली अभियान, 10 जनवरी से बंटेंगे पानी के बिल | Jaipur 1 January Recovery Campaign will Start Water Bills will be Distributed from 10 January | Patrika News
जयपुर

1 जनवरी से जयपुर में शुरू होगा वसूली अभियान, 10 जनवरी से बंटेंगे पानी के बिल

Jaipur News : जयपुर शहर में 1 जनवरी से पानी के बकाया बिलों के 230 करोड़ रुपए की वसूली का अभियान शुरू होगा। 10 जनवरी से पानी के बिल बंटेंगे।

जयपुरDec 26, 2024 / 11:51 am

Sanjay Kumar Srivastava

Jaipur 1 January Recovery Campaign will Start Water Bills will be Distributed from 10 January
Jaipur News : अब इंतजार खत्म। छह महीने से जयपुर शहर को पानी के बिल नहीं मिले हैं। कई महीनों से बेपटरी चल रहे पानी के बिलिंग सिस्टम को लेकर पत्रिका में प्रकाशित खबर के बाद मुख्य अभियंता (शहरी) मनीष बेनीवाल ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। 1 जनवरी से जयपुर में 230 करोड़ रुपए की वसूली का अभियान शुरू होगा। 10 जनवरी से पानी के बिल बंटेंगे।

संबंधित खबरें

10 जनवरी से बिल वितरण शुरू होगा

मनीष बेनीवाल के आदेशों के बाद बिलिंग के टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और फर्म को कार्यादेश भी दे दिया गया है। यह फर्म गुरुवार से जयपुर शहर में बिल वितरण का कार्य संभालेगी और 10 जनवरी से शहर में बिल वितरण शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़ें

राजस्थान मंडपम पर नया अपडेट, सीएम भजनलाल ने अफसरों को दिए निर्देश

डिस्कॉम की तर्ज पर मजबूत किया जाएगा बिलिंग सिस्टम

मुख्य अभियंता (शहरी) मनीष बेनीवाल ने बताया कि बिलिंग सिस्टम को डिस्कॉम की तर्ज पर मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिल वितरण में देरी के कारण उपभोक्ताओं पर आर्थिक भार पड़ता है। समय पर उपभोक्ताओं को बिल मिलने से विभाग को हर महीने राजस्व प्राप्त होगा।
यह भी पढ़ें

Weather Update : मौसम विभाग का Prediction, राजस्थान में 26-27 दिसम्बर को होगी मेघगर्जन संग बारिश, गिरेंगे ओले

अधिशासी अभियंता को बकाया वसूली का लक्ष्य करना होगा पूरा

मनीष बेनीवाल ने बताया इसके साथ ही, पानी के बिलों की 230 करोड़ रुपए की राशि के बकाए की वसूली के लिए भी अभियान शुरू किया जाएगा। यह अभियान एक जनवरी से सभी डिवीजनों में चलेगा। प्रत्येक डिवीजन के अधिशासी अभियंता को बकाया वसूली के लिए निर्धारित लक्ष्य पूरे करने होंगे।

Hindi News / Jaipur / 1 जनवरी से जयपुर में शुरू होगा वसूली अभियान, 10 जनवरी से बंटेंगे पानी के बिल

ट्रेंडिंग वीडियो