10 जनवरी से बिल वितरण शुरू होगा
मनीष बेनीवाल के आदेशों के बाद बिलिंग के टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और फर्म को कार्यादेश भी दे दिया गया है। यह फर्म गुरुवार से
जयपुर शहर में बिल वितरण का कार्य संभालेगी और 10 जनवरी से शहर में बिल वितरण शुरू हो जाएगा।
डिस्कॉम की तर्ज पर मजबूत किया जाएगा बिलिंग सिस्टम
मुख्य अभियंता (शहरी) मनीष बेनीवाल ने बताया कि बिलिंग सिस्टम को
डिस्कॉम की तर्ज पर मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिल वितरण में देरी के कारण उपभोक्ताओं पर आर्थिक भार पड़ता है। समय पर उपभोक्ताओं को बिल मिलने से विभाग को हर महीने राजस्व प्राप्त होगा।
अधिशासी अभियंता को बकाया वसूली का लक्ष्य करना होगा पूरा
मनीष बेनीवाल ने बताया इसके साथ ही, पानी के बिलों की 230 करोड़ रुपए की राशि के बकाए की वसूली के लिए भी अभियान शुरू किया जाएगा। यह अभियान एक जनवरी से सभी डिवीजनों में चलेगा। प्रत्येक डिवीजन के अधिशासी अभियंता को बकाया वसूली के लिए निर्धारित लक्ष्य पूरे करने होंगे।