scriptकॉमर्शियल बनते फार्महाउस, गार्डनिंग के साथ मिल रही खेल की सुविधा | Jaipur Farmhouse being built commercially sports facilities | Patrika News
जयपुर

कॉमर्शियल बनते फार्महाउस, गार्डनिंग के साथ मिल रही खेल की सुविधा

Jaipur City: फार्म हाउस में लॉन, स्वीमिंग पूल ही नहीं, अब झरने, बांस की झोपड़ियां व चट्टानें भी देखने को मिल रही है। कोविड के बाद पिंकसिटी के आसपास कई फार्म हाउस कमाई का जरिया भी बनते जा रहे हैं।

जयपुरApr 08, 2024 / 11:47 am

Girraj Sharma

कॉमर्शियल बनते फार्महाउस, गार्डनिंग के साथ मिल रही खेल की सुविधा

कॉमर्शियल बनते फार्महाउस, गार्डनिंग के साथ मिल रही खेल की सुविधा

जयपुर। फार्म हाउस में लॉन, स्वीमिंग पूल ही नहीं, अब झरने, बांस की झोपड़ियां व चट्टानें भी देखने को मिल रही है। लोग आलीशान मकानों का मोह छोड़ प्राकृतिक सौन्दर्य से बीच रहना पसंद करने लगे हैं। यही कारण है कि कोविड के बाद पिंकसिटी के आसपास कई फार्म हाउस बन गए, जो लोगों की कमाई का जरिया भी बनते जा रहे हैं। कई फार्म हाउस कॉमर्शियल बन गए हैं। जहां लोगों को गार्डनिंग करवाने के साथ खेल की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है। फार्म हाउस में बड़ी स्क्रीन पर लोग आइपीएल मैच भी देख रहे हैं।
राजधानी के दिल्ली रोड, सुमेल रोड, कानोता डेम के आसपास, आगरा रोड, अजमेर रोड पर ऐसे कई फार्म हाउस है, जहां वीकेंड पर लोगों की भीड़ नजर आती है। कुछ लोग परिवार के साथ वीकेंड फार्म हाउस पर बिता रहे हैं, तो कुछ लोग दोस्तों के समूह में फार्म हाउस पर दिन-रात गुजार रहे हैं। एक फार्म हाउस मालिक ने बताया कि 10 लोगों के एक समूह का एक दिन का खर्चा 8 से 10 हजार रुपए आता है। जहां लोगों को रहने और खेल सुविधा भी मिल जाती है। फार्म हाउस में पेटियो एरिया, क्रिकेट, फुटबॉल जैसे गेम खेलने के साथ स्वीमिंग की सुविधा है, वहीं म्यूजिक व डांस की सुविधा भी लोगों को मिल रही है।
बर्थ-डे पार्टी व मीटिंग भी होने लगी
फार्म हाउस में लोग बर्थ-डे पार्टी जैसे छोटे आयोजन भी करना पसंद कर रहे हैं। परिवार के कुछ लोग दिनभर यहां ठहरकर पार्टी कर रहे हैं। यहां उन्हें कमरे, लॉन, पानी व किचन की सुविधा मिल जाती है। वहीं कई बड़ी कंपनियां अपने कर्मचारियों की मीटिंग के लिए भी फार्म हाउस बुक करने लगी है।
स्टेटस सिंबल भी बनते फार्म हाउस
फार्म हाउस हाई क्लास सोसायटी वालों के बीच स्टेटस सिंबल भी बन गया है। राजधानी के नजदीक फार्म हाउस में सुंदर घर के साथ प्राकृतिक सौन्दर्य भी नजर आने लगा है। फार्म हाउस में स्वीमिंग व गार्डनिंग के साथ झरने, झोपड़ियां व चट्टानें भी लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। जनता कॉलोनी निवासी गौरी गर्ग कहती हैं कि घर के आगे लॉन, पर्सनल स्वीमिंग पूल, बेहतरीन पार्किग स्पेस के साथ फार्म हाउस में गार्डेनिंग का शौक भी पूरा हो रहा है। वीकेंड पर यहां सुकून के पल गुजारे जा सकते हैं।

Hindi News / Jaipur / कॉमर्शियल बनते फार्महाउस, गार्डनिंग के साथ मिल रही खेल की सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो