जयपुर

Jaipur Crime News: मकान का काम चलाया तो पड़ी पैसों की जरूरत, फिर रची ऐसी साजिश पुलिस भी चौंक गई

Jaipur Crime News: राजधानी जयपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक युवक को मकान का काम चलाने के कारण पैसों की जरूरत पड़ी तो ऐसी साजिश रची, जिसे सुनक पुलिस भी चौंक गई।

जयपुरJan 05, 2025 / 12:42 pm

Anil Prajapat

Jaipur Crime News: जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने खुद के साथ लूट की झूठी सूचना देने के मामले में युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि उसकी आर्थिक स्थिति खराब है।
मकान का काम चलने की वजह से उसे पैसों की जरूरत थी। इसलिए उसने जेवर घर पर रखकर लूट की झूठी सूचना दी थी। आरोपी की कबूलनामे को सुनकर पुलिस भी चौंक गई।

डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मनोज कुमावत (29) सदा विहार हाथोज का रहने वाला है। मनोज चौड़ा रास्ता स्थित मोहित सोनी की दुकान बजरंग ज्वैलर्स पर कुन्दन जड़ाई का काम करता है।
पुलिस को उसने बताया कि शुक्रवार रात 96 ग्राम वजन के गहनों की जड़ाई करके घर से जौहरी बाजार जा रहा था। कालवाड़ रोड पर एक पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार दो युवकों ने उसे रोककर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जेवर से भरा बैग छीन लिया।

सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो मामला निकला संदिग्ध

पुलिस ने मामला दर्ज कर आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो मामला संदिग्ध लगा। पुलिस ने पीड़ित से पूछताछ की तो उसने लूट की झूठी सूचना देना कबूल कर लिया।
यह भी पढ़ें

पेपर लीक मामले में फिर बड़ा एक्शन, 9 और ट्रेनी SI सस्पेंड, जानें 10 महीने बाद क्यों हुई कार्रवाई?

# में अब तक

खाद-बीज की कालाबाजारी, अब तक 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज

फसल बीमा से दूर होगी किसानों की चिंता, नुकसानी पर मिलेगा हर्जाना

Jaipur Crime News: मकान का काम चलाया तो पड़ी पैसों की जरूरत, फिर रची ऐसी साजिश पुलिस भी चौंक गई

शरीर ही ब्रह्माण्ड: पुरुष की संचालिका है शक्तिरूपा

एक सप्ताह पेंच टाइगर रिजर्व क्षेत्र में नहीं होगी पार्टी या धूम

Jaipur LPG Tanker Blast: जयपुर अग्निकांड ने छीन लिया 3 मासूमों के सिर से पिता का साया, सबसे छोटा मात्र 2 माह का

खेतों में दिन-रात घूम रहा टाइगर, दहशत में किसान

साहब! खून के दाग तो धो डाले…हादसे के निशां भी मिटा दो, वो मंजर.. लगता है डर

ईएसआईसी डिस्पेंसरी भवन खुद आईसीयू में, सांस बचाने उड़ा दिए हैं झिल्ली

Jaipur Tanker Blast: भांकरोटा में हुए गैस टैंकर ब्लास्ट के लिए कौन है जिम्मेदार, जयपुर कलक्टर ने किया बड़ा खुलासा

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Jaipur Crime News: मकान का काम चलाया तो पड़ी पैसों की जरूरत, फिर रची ऐसी साजिश पुलिस भी चौंक गई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.