scriptराजस्थान की स्पेशल टीम ने डेयरी बूथ पर की बड़ी कार्रवाई, साढ़े सात लाख की अफीम जब्त, आरोपी गिरफ्तार | Jaipur Crime News Special Team of Rajasthan took major action on dairy cattle, opium worth seven and half lakhs seized, accused arrested. | Patrika News
जयपुर

राजस्थान की स्पेशल टीम ने डेयरी बूथ पर की बड़ी कार्रवाई, साढ़े सात लाख की अफीम जब्त, आरोपी गिरफ्तार

Jaipur News: पुलिस ने साढ़े सात लाख कीमत की अफीम पकड़ी है। आरोपी डेयरी की आड़ में अफीम की तस्करी कर रहा था।

जयपुरNov 16, 2024 / 09:17 am

Supriya Rani

Jaipur Crime News: साउथ जिले की स्पेशल टीम और ज्योति नगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को डेयरी बूथ पर संयुक्त कार्रवाई कर अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से साढ़े सात लाख कीमत की अफीम पकड़ी है। आरोपी डेयरी की आड़ में अफीम की तस्करी कर रहा था।
डीसीपी (साउथ) दिगंत आनंद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रामनिवास जाट (30) लालकोठी योजना ज्योति नगर का रहने वाला है। एडिशनल डीसीपी ललित किशोर शर्मा ने बताया कि 15 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद स्पेशल टीम ने रामनिवास को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 05.758 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जब्त की। इस संबंध में ज्योति नगर में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया था।

नागौर में अफीम की थी सप्लाई

पुलिस पूछताछ में रामनिवास ने बताया कि अफीम रामसिंह उर्फ कमल सिंह से खरीदकर लाया था। उसने अफीम नागौर निवासी प्रकाश जेवलिया और जीतू ग्वाला को सप्लाई की थी। आरोपी प्राइवेट बस वालों और नशा करने वाले व्यक्तियों को भी अफीम बेचता है। आरोपी रामनिवास ज्योति नगर लालकोठी स्कीम में दूध डेयरी की आड़ में अवैध मादक पदार्थ अफीम की तस्करी कर रहा था।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान की स्पेशल टीम ने डेयरी बूथ पर की बड़ी कार्रवाई, साढ़े सात लाख की अफीम जब्त, आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो