ग्रेटर नगर निगम ने बिल्डिंग की सील, FSL ने लिया पानी का सैंपल
इधर
जयपुर के महेश नगर थाना क्षेत्र स्थित एक कोचिंग संस्थान में रविवार शाम कक्षा के दौरान अचानक 10 छात्र-छात्राओं के बेहोश होने के मामले में जयपुर ग्रेटर नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है।
उत्कर्ष कोचिंग संस्थान की बिल्डिंग को ग्रेटर नगर निगम की टीम ने सील कर दिया है। वहीं FSL की टीम ने यहां के सीवरेज से पानी का सैंपल भी लिया है।
विपक्षी पार्टियों ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना
कोचिंग सेंटर मामले में राजस्थान में सियासत गरमा गई। विपक्षी पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने भाजपा की भजनलाल सरकार पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत व टोंक विधायक सचिन पायलट ने सरकार पर जमकर हमला किया। इसके साथ ही नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेकर कोचिंग संचालकों की जिम्मेदारी तय करनी चाहिए।
जयपुर कोचिंग संस्थान हादसा के मची अफरातफरी
जयपुर के महेश नगर थाना क्षेत्र स्थित एक कोचिंग संस्थान में रविवार शाम कक्षा के दौरान अचानक 10 छात्र-छात्राएं बेहोश हो गए। घटना के बाद कोचिंग संस्थान में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर महेश नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बेहोश हुए छात्र-छात्राओं को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार, कक्षा संचालित हो रही थी, तब अचानक छात्रों को एक अजीब सी गंध आई, जिसके बाद उनकी खांसी शुरू हो गई। यह कक्षा कोचिंग संस्थान की दूसरी मंजिल पर चल रही थी। पुलिस ने बताया कि दस जने बेहोश हुए थे। इनमें आठ छात्राएं और दो छात्र हैं। उधर निजी अस्पताल में भर्ती पांच छात्राओं को एसएमएस अस्पताल मेडिकल करवाने ले जाया गया। एंबुलेंस में बैठी छात्राओं का कहना था कि उन्हें गाड़ी में बैठने से परेशानी हो रही है। दो बच्चों को उनके परिजन अन्य निजी अस्पताल ले गए थे।