Rajasthan News: राजस्थान सरकार के चिकित्सा विभाग में बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं। दरअसल विभाग ने 15 जनवरी को 203 ANM को इधर-उधर किया है। वहीं सूची में एक एएनएम कर्मी की पोस्टिंग ऐसे स्थान पर दी गई, जिससे चलते अब यह लिस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
आपको बता दें कि विभाग ने हाल में ही 203 एएनएम की तबादला सूची जारी की थी। इस सूची में 143 नंबर पर एएनएम इंद्रावती कुल्हारी का नाम शामिल है। इस वक्त इंद्रावती कुल्हारी इंद्रापुरा, उदयपुरवाटी, झुंझुनूं में कार्यरत हैं। तबादला लिस्ट में लिखा गया है कि अब उनकी पोस्टिंग झुंझुनूं जिले से बाहर दूर स्थान पर की जाए। इसके बाद यह सूची सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। हालांकि इस संबंध में अभी तक किसी अधिकारी का बयान सामने नहीं आया है।
बुधवार को थमा था दौर
आपको बता दें कि राजस्थान में 15 दिन से चल रहा तबादलों का दौर बुधवार को थम गया था, लेकिन तबादला सूचियां अभी तक जारी हो रही हैं। बताया जा रहा है कि कई विभागों में अब भी बैक डेट में तबादले किए जा रहे। बंपर तबादले चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में हुए हैं।
यह वीडियो भी देखें जानकारी के मुताबिक यूडीएच व नगरीय विकास विभाग में करीब 1500, बिजली कंपनियों में 3500, पंचायतराज विभाग में 5375, कृषि विभाग में 1207, पीडल्यूडी में 800, आबकारी विभाग में 32, बीमा एवं प्रावधायी निधि के 19, लेखा सेवा के 240, वाणिज्यिक कर सेवा के 183, विधि विभाग में 219, गृह विभाग में विधि विज्ञान प्रयोगशाला में वैज्ञानिक के 16, गृह रक्षा से जुड़े अधिकारी 24, पुलिस महकमे में करीब 300 की सूची जारी की जा चुकी थी।