scriptजयपुर सिटी से जुड़ी बड़ी खबर, चारदीवारी में अब नहीं मिलेगी ओवरहेड केबल की अनुमति | JAIPUR CITY OVERHEAD CABLE NOT ALLOWED | Patrika News
जयपुर

जयपुर सिटी से जुड़ी बड़ी खबर, चारदीवारी में अब नहीं मिलेगी ओवरहेड केबल की अनुमति

Jaipur City जयपुर। शहर के चारदीवारी क्षेत्र में अब ओवरहेड केबल की अनुमति नहीं मिलेगी। इसके साथ ही परकोटे में ओवरहेड केबल को व्यवस्थित किया जाएगा। हैरिटेज नगर निगम प्रशासन ने Overhead cable not allowed इसके लिए आदेश जारी कर दिए है। इससे जल्द ही परकोटे को तारों का जंजाल हटेगा।

जयपुरApr 12, 2022 / 12:37 pm

Girraj Sharma

जयपुर सिटी से जुड़ी बड़ी खबर, चारदीवारी में अब नहीं मिलेगी ओवरहेड केबल की अनुमति

जयपुर सिटी से जुड़ी बड़ी खबर, चारदीवारी में अब नहीं मिलेगी ओवरहेड केबल की अनुमति,जयपुर सिटी से जुड़ी बड़ी खबर, चारदीवारी में अब नहीं मिलेगी ओवरहेड केबल की अनुमति,जयपुर सिटी से जुड़ी बड़ी खबर, चारदीवारी में अब नहीं मिलेगी ओवरहेड केबल की अनुमति,जयपुर सिटी से जुड़ी बड़ी खबर, चारदीवारी में अब नहीं मिलेगी ओवरहेड केबल की अनुमति,जयपुर सिटी से जुड़ी बड़ी खबर, चारदीवारी में अब नहीं मिलेगी ओवरहेड केबल की अनुमति

Jaipur City जयपुर। शहर के चारदीवारी क्षेत्र में अब ओवरहेड केबल की अनुमति नहीं मिलेगी। इसके साथ ही परकोटे में ओवरहेड केबल को व्यवस्थित किया जाएगा। हैरिटेज नगर निगम प्रशासन ने Overhead cable not allowed इसके लिए आदेश जारी कर दिए है। इससे जल्द ही परकोटे को तारों का जंजाल हटेगा।
दरअसल शहर में विरासत संरक्षण को लेकर किए गए कामों को जांचने यूनेस्को की टीम आई थी, इस टीम ने शहर में तारों के जंजाल को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी। इसके बाद निगम आयुक्त अवधेश मीना ने सभी अधिकारियों को शहर से तारों के जंजाल को हटाने के निर्देश जारी किए थे। साथ ही सभी केबल ऑपरेटर और मोबाईल कंपनियों के प्रतिनिधियों को बुलाकार 15 दिन में हैरिटेज सिटी को केबल के जाल से मुक्त करने के निर्देश दिए है। अगर 15 दिन में ओवरहेड केबल को नहीं हटाया गया तो निगम प्रशासन इन तारों का हटाएगा, साथ ही संबंधित कंपनी से जुर्माना भी वसूल किया जाएगा।

डक्ट में डलेगी केबल, तय करेगी समिति
स्मार्ट सिटी की ओर से चांदपोल बाजार और किशनपोल बाजार में बनाई गई डक्ट में केबल डाली जाएगी। इसके लिए निगम प्रशासन एक समिति बनाएगा, यह समिति एक नीति तैयार करेगी, जो केबल डालने की अनुमति देने के साथ ही वार्षिक शुल्क भी तय करेगी।

अंडरग्राउंड ही डलेगी केबल
परकोटे में अब केबल अंडरग्राउंड ही डाली जाएगी। निगम आयुक्त ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिए है। चारदीवारी में अंडरग्राउंड केबल डालने के लिए भी अनुमति लेनी होगी, अनुमति मिलने के बाद तय समय में केबल डालने का काम किया जाएगा।

Hindi News / Jaipur / जयपुर सिटी से जुड़ी बड़ी खबर, चारदीवारी में अब नहीं मिलेगी ओवरहेड केबल की अनुमति

ट्रेंडिंग वीडियो