scriptसीएम गहलोत की विधायकों को नसीहत, लोभ-लालच में आकर सरकार गिराने में भागीदार मत बनो | It is not fair to topple an elected govt through horse trading | Patrika News
जयपुर

सीएम गहलोत की विधायकों को नसीहत, लोभ-लालच में आकर सरकार गिराने में भागीदार मत बनो

सीएम गहलोत ने कहा, अगर हॉर्स ट्रेडिंग के जरिए सरकारें गिराई जाएंगी तो फिर फिर लोकतंत्र का क्या मतलब रह जाएगा? गहलोत ने मुंबई में आयोजित राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन को वर्चुअल किया संबोधित

जयपुरJun 18, 2023 / 01:11 pm

firoz shaifi

nlc.jpg

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर हॉर्स ट्रेडिंग के जरिए सरकारें गिराने का मुद्दा उठाते हुए विधायकों को इसमें भागीदार नहीं बनने की नसीहत दी है। गहलोत ने कहा कि विधायक कई बार लोभ-लालच में दल- बदल कर लेते हैं ऐसा नहीं होना चाहिए, होर्स ट्रेडिंग के जरिए सरकारें गिराना देश के लिए भी चिंता का विषय है। गहलोत ने शनिवार को मुंबई में आयोजित राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन को वर्चुअल संबोधित करते हुए कहा कि अगर हॉर्स ट्रेडिंग के जरिए सरकारी गिराई जाएंगी तो फिर लोकतंत्र का क्या मतलब रह जाएगा?


सीएम गहलोत ने कहा कि विधायकों को किसी भी कीमत पर दल-बदल के बारे में सोचना भी नहीं चाहिए। लोकतंत्र में हमारी लड़ाई विचारधारा की होती है, सभी को अपनी विचारधारा के प्रति निष्ठावान होना चाहिए। इधर गहलोत भले ही देश भर से आए विधायकों को दल बदल नहीं करने की हिदायत दे रहे हों , लेकिन उनके दूसरे और तीसरे कार्यकाल में बसपा विधायक दल-बदल कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं। दिलचस्प बात यह भी है कि जब मुख्यमंत्री गहलोत अपना संबोधन दे रहे थे, तब बसपा से कांग्रेस में आए कई विधायक भी सम्मेलन में मौजूद थे।

आजादी के 70 साल बाद भी हमारा लोकतंत्र मजबूत
गहलोत ने कहा कि आजादी के 75 साल के बाद भी हमारा लोकतंत्र मजबूत है, हमारे साथ ही पाकिस्तान भी अलग राष्ट्र बना था लेकिन वहां बार-बार सैनिक शासन लगते रहे हैं, लोकतंत्र की हत्या होती रही हैं लेकिन हमारे देश में आज भी लोकतंत्र मजबूत हैं, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने अपनी शहादत दे दी लेकिन देश के टुकड़े नहीं होने दिए।

गलत करने वालों का साथ नहीं दें जनप्रतिनिधि
गहलोत ने कहा कि विधायक-सांसद हो या अन्य जनप्रतिनिधि हो, उन्हें अन्याय, अत्याचार और उत्पीड़न करने वालों के साथ खड़े नहीं होना चाहिए न ही उनकी सिफारिश करनी चाहिए। गहलोत ने कहा कि आज वैचारिक मतभेद दुश्मनी में बदल गए हैं, पक्ष-विपक्ष के बीच तनाव बढ़ रहा है, इसे कम करने के लिए सत्ता पक्ष को पहल करनी चाहिए, जहां जिस पार्टी की सरकार हो, वहां उसे पहल करनी चाहिए।

वीडियो देखेंः- बड़ी खबर, मंत्री बोले सीएम जुलाई में करेंगे ERCP का शिलान्यास

https://youtu.be/DecZ7TQ9Xr4

Hindi News / Jaipur / सीएम गहलोत की विधायकों को नसीहत, लोभ-लालच में आकर सरकार गिराने में भागीदार मत बनो

ट्रेंडिंग वीडियो