scriptईसरदा बांध परियोजना: पहले चरण में जमवारामगढ़ के कुछ हिस्से को जोड़ने का प्रायास | Isarda Dam Project : connect some part of Jamwaramgarh | Patrika News
जयपुर

ईसरदा बांध परियोजना: पहले चरण में जमवारामगढ़ के कुछ हिस्से को जोड़ने का प्रायास

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी ने बुधवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि ईसरदा बांध परियोजना के पहले चरण में जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कुछ हिस्से को जोड़ कर पेयजल आपूर्ति करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

जयपुरMar 09, 2022 / 06:34 pm

rahul

जयपुर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी ने बुधवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि ईसरदा बांध परियोजना के पहले चरण में जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कुछ हिस्से को जोड़ कर पेयजल आपूर्ति करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
डॉ.जोशी ने प्रश्नकाल में विधायकों की ओर से पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए बताया कि ईसरदा बांध के दूसरे चरण में जयपुर की जमवारामगढ़ तहसील शामिल है। उन्होंने बताया कि ईसरदा बांध परियोजना के पहले चरण में जमवारामगढ़ क्षेत्र के कुछ हिस्से को जोड़ने के लिए विभाग के अभियन्ताओं को कहा गया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि अगर व्यवहारिक रुप से संभव हुआ तो जमवारामगढ़ क्षेत्र के कुछ गांवों को ईसरदा बाँध परियोजना से पानी पहुँचाने के लिए प्रथम चरण से जोड़ने की कोशिश की जाएगी।
इससे पहले डॉ. जोशी ने प्रश्नकाल में विधायक गोपाल लाल मीना के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि बांध में अतिरिक्त पानी की उपलब्धता नहीं होने के कारण, इस बांध से जमवारामगढ़ विधान सभा क्षेत्र में पेयजल उपलब्ध कराया जाना वर्तमान परिपेक्ष्य में विचाराधीन नहीं है ।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने बताया कि 24 फरवरी, 2021 को प्रस्तुत बजट भाषण में ईसरदा बांध परियोजना के द्वितीय चरण के रूप में जयपुर जिले की चाकसू, बस्सी, कोटपूतली, चौमूं, जमवारामगढ़, विराटनगर, शाहपुरा तहसीलों के 7 कस्बे एवं 1 हजार 394 गांव व अलवर जिले की उमरेण, रैणी, बानसूर, थानागाजी, राजगढ़, कठूमर एवं लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक के 4 कस्बों एवं 1 हजार 61 गांवों को सतही पेयजल उपलब्ध कराने हेतु डी.पी.आर. बनाये जाने बाबत घोषणा की गई थी ।डॉ.जोशी ने बताया कि इस बजट घोषणा की अनुपालना में डी.पी.आर. तैयार करने का कार्य वर्तमान में प्रक्रियाधीन है । उन्होंने बताया कि डी.पी.आर. तैयार होने पर इसके तकनीकी परीक्षण उपरांत परियोजना स्वीकृत की जाकर इसका क्रियान्वयन प्रारम्भ करने का कार्य हाथ में लिया जाएगा ।

Hindi News / Jaipur / ईसरदा बांध परियोजना: पहले चरण में जमवारामगढ़ के कुछ हिस्से को जोड़ने का प्रायास

ट्रेंडिंग वीडियो