सरकारी कर्मचारी को मिलेगी राहत
‘एक देश, एक चुनाव’ से सरकारी कर्मचारियों को राहत मिलेगी, क्योंकि बार-बार चुनावी ड्यूटी के कारण उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ता है।-प्रियव्रत, जोधपुर
आर्थिक बोझ और समय की बचत होगी
एक साथ चुनाव होने से आर्थिक बोझ और समय के दुरुपयोग में कमी आएगी। इससे सरकारी खजाने पर पड़ने वाला अतिरिक्त बोझ कम होगा और काले धन पर भी रोक लगेगी।-मीना सनाढ्य, उदयपुर, राजस्थान
शासकीय प्रशासनिक खर्च और समय की बचत
शासकीय प्रशासनिक खर्च और समय की बचत से विकास कार्यों में वृद्धि होगी, हालांकि यह लागू करना कानूनी दृष्टि से चुनौतीपूर्ण हो सकता है।-मुकेश, भिलाई
चुनाव प्रक्रिया में आएगी स्थिरता
एक देश, एक चुनाव से शासन प्रणाली में निरंतरता बनी रहेगी और सरकारी कर्मचारी अपने कार्यों पर अधिक ध्यान दे पाएंगे। इससे योजनाओं को धरातल पर साकार रूप में लाया जा सकेगा।–कुमार जितेन्द्र, मोकलसर
चुनावों के जटिल कार्यों से मिलेगी मुक्ति
बार-बार चुनावों से जटिलता और श्रम बढ़ता है, लेकिन एक ही समय में चुनाव होने से इससे मुक्ति मिलेगी, जिससे सरकारें अधिक प्रभावी रूप से कार्य कर पाएंगी।-दुर्ग सिंह, बालोतरा
चहुँमुखी विकास संभव होगा
‘एक देश, एक चुनाव’ के लागू होने से धन, समय और श्रम की बचत होगी, और इससे देश का चहुँमुखी विकास संभव होगा।-कैलाश मोदी, चूरु
वित्तीय बचत और प्रशासन में सुधार
एक देश-एक चुनाव से केंद्र के राजकोष में बचत होगी, साथ ही चुनावी प्रक्रिया में वित्तीय, प्रशासनिक और सुरक्षा संसाधनों का बेहतर उपयोग होगा।-नरपत सिंह चौहान, पाली
देश की प्रगति में नई दिशा
‘एक देश, एक चुनाव’ से चुनावी खर्च में कमी आएगी, आचार संहिता की बाधाएं कम होंगी और सरकारों को अपने कार्यों पर अधिक ध्यान केंद्रित करने का अवसर मिलेगा।-मनवीर चन्द कटोच, कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश
एक देश, एक चुनाव, विकास की ओर कदम
देश में एक देश, एक चुनाव की प्रक्रिया लागू करने से न केवल चुनावी खर्च में कमी आएगी, बल्कि इससे सरकारों को बेहतर और निरंतर निर्णय लेने में मदद मिलेगी। इससे सरकारी कर्मचारियों की व्यस्तता भी कम होगी, और विकास कार्यों में तेजी आएगी।
-संजय, धार (मप्र)