प्रत्यक्षदशियों के मुताबिक निगम को कई बार इसका कनेक्शन करने के लिए कहा, लेकिन कुछ नहीं हुआ। यहां लाइट जलाने के लिए अलग से स्वीच लगाकर इतिश्री कर ली गई। डिस्कॉम के सहायक अभियंता राजीव अग्रवाल ने दावा कि यहां रोड लाइट के लिए अवैध तरीके से बिजली सप्लाई ली गई है। डिस्कॉम से कनेक्शन नहीं लिया गया, न ही मीटर लगा हुआ है। उधर, मानसरोवर के शिप्रा पथ पर निगम कार्यालय के पास भी गाय मृत मिली। लोगों ने बताया कि यहां बिजली के पोल पर करंट दौड़ने यह हादसा हुआ। इससे लोग गुस्साए भी। हालांकि, डिस्कॉम के सहायक अभियंता राजीव अग्रवाल ने करंट से मौत होने को नकार दिया। उनका कहना है कि मौके पर ही लोगों को करंट नहीं होने की लाइव स्थिति दिखाई गई। किसी तरह का करंट नहीं था।