scriptWeather Update : मौसम विभाग का अलर्ट बना नया तंत्र, सिर्फ 12 घंटे में शुरू होगी झमाझम बारिश | IMD Monsoon Latest Weather Alert Bay of Bengal a New System Formed Rajasthan 18 district 12 hours thunderstorm torrential rain | Patrika News
जयपुर

Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट बना नया तंत्र, सिर्फ 12 घंटे में शुरू होगी झमाझम बारिश

Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट है कि अब सिर्फ 12 घंटे बाकी हैं। राजस्थान के इन 18 जिलों में झमाझम बारिश होगी।

जयपुरSep 05, 2023 / 04:42 pm

Sanjay Kumar Srivastava

weather_update.jpg

Weather Update

Weather Update: राजस्थान की जनता के लिए राहत भरी खबर। मौसम ने करवट बदल ली है। मौसम विभाग का अलर्ट है कि बंगाल की खाड़ी में एक नया तंत्र बन गया है। मानसून एक्टिव हो गया है। अब सिर्फ 12 घंटे बाकी हैं। राजस्थान के इन 18 जिलों में हल्के से मध्यम बारिश होगी। 6 सितंबर को कोटा, जयपुर, भरतपुर, अजमेर व उदयपुर संभाग के जिलों में दोपहर बाद से गर्जना के साथ कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से जारी भविष्यवाणी के अनुसार 7-8 सितंबर को पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर व अजमेर संभाग के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग में आगामी दो-तीन दिन अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा 7-8-9 सितंबर को छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग का कहना है कि, पश्चिमी राजस्थान के सरहदी इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास बना रहेगा जबकि पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है।
https://twitter.com/IMDJaipur/status/1698961499732222094?ref_src=twsrc%5Etfw


आज इन जिलों में होगी बारिश

मौसम केंद्र जयपुर ने अलर्ट जारी किया कि 5 सितम्बर को मौसम बदलेगा। आज यानि 5 सितम्बर को भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश होगी। इसके साथ ही धौलपुर जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें – Weather Update : मौसम अलर्ट, 6-7 सितम्बर को एक्टिव होगा नया मानसूनी सिस्टम, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश

पांच दिन बारिश का मौसम अलर्ट

6 सितंबर – भरतपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर, जयपुर संभाग में हल्की बारिश।
7 सितंबर – भरतपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर, जयपुर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश।
8 सितंबर – बीकानेर, जोधपुर संभाग में कहीं – कहीं हल्की बारिश की संभावना।
9 सितंबर – बीकानेर, जोधपुर संभाग में कहीं – कहीं हल्की बारिश की संभावना।
10 सितंबर – बीकानेर, जोधपुर संभाग में कहीं – कहीं हल्की बारिश की संभावना।

यह भी पढ़ें – weather update : 48 घंटे बाद गरजेंगे बादल, इन 18 जिलों में होगी झमाझम बारिश

https://twitter.com/IMDJaipur/status/1698954841937317902?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Jaipur / Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट बना नया तंत्र, सिर्फ 12 घंटे में शुरू होगी झमाझम बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो