जयपुर का आज का मौसम बेहद गरम
मौसम विभाग के अनुसार जयपुर का आज का मौसम बेहद गरम है। अभी शाम 4.30 बजे धूप अपने पूरे शबाब पर है। इस वक्त जयपुर का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस है। जयपुर का आज का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। जयपुर के मौसम में अगर कोई बदलाव होना है तो वह देर शाम 8 बजे के बाद हो सकता है।
यह भी पढ़ें – Weather Update : मौसम विभाग का ताजा अलर्ट, सिर्फ 12 घंटे में शुरू होगी झमाझम बारिश
राजस्थान में चूरू सबसे गर्म
राजस्थान में शुक्रवार को चूरू जिला सबसे गर्म रहा। चूरू का दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। गंगानगर में दिन का पारा 39.7, हनुमानगढ़, पिलानी और फतेहपुर में 38 डिग्री सेल्सियस रहा।
राजस्थान में सामान्य से 11 फीसद अधिक बारिश
राजस्थान में मानसून ब्रेक चल रहा था। जिस वजह से इस मानसून सीजन में हुई कुल बारिश का प्रतिशत लगातार घट रहा है। इस मानसून सीजन में अब तक कुल बारिश 11 फीसदी ज्यादा हो चुकी है। वैसे तो 1 जून से 1 सितंबर तक 376 M.M. बारिश होती है पर इस मानसून सीजन में अब तक 416.3 M.M. बारिश हो चुकी है।
यह भी पढ़ें –
Hindi News / Jaipur / Weather Update : मौसम अलर्ट, सितम्बर में लौटेगा मानसून, इन तीन दिन होगी झमाझम बारिश