scriptIMD Weather Forecast : मौसम विभाग का अलर्ट, 1 अगस्त से 5 दिन झमाझम बरसेंगे बदरा, सिर्फ कुछ घंटे हैं बाकी | IMD Latest Weather Forecast Weather Update Today Weather Alert 1-5 August torrential rain only few hours left | Patrika News
जयपुर

IMD Weather Forecast : मौसम विभाग का अलर्ट, 1 अगस्त से 5 दिन झमाझम बरसेंगे बदरा, सिर्फ कुछ घंटे हैं बाकी

IMD Latest Weather Forecast : मौसम विभाग का अलर्ट है कि 1 अगस्त से पांच दिन राजस्थान के 9 जिलों में झमाझम बारिश होगी।
 

जयपुरJul 31, 2023 / 05:02 pm

Sanjay Kumar Srivastava

weather_update_today_12.jpg

IMD Latest Weather Forecast

राजस्थान में अगस्त में कैसा मौसम रहेगा। इस सवाल पर मौसम विभाग का अलर्ट है कि 1 अगस्त से 5 अगस्त तक प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश होगी। मौसम विभाग के Latest Update के अनुसार नए परिसंचरण की वजह से उत्तरी-पूर्वी राजस्थान 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। यह दस जिले भरतपुर और जयपुर संभाग में आते हैं। इन दस जिलों अलवर, दौसा, जयपुर, झुंझुनू, सीकर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर शामिल है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि, इन जिलों में भारी बारिश तो होगी ही साथ में आकाशीय बिजली और तेज हवाएं भी चलेंगी। जयपुर में सोमवार सुबह से बादल और सूरज में लुकाछिपी का खेल हो रहा है। पर बादल हर बार मात दे रहे है। जयपुर के कई स्थानों पर सुबह रह-रह कर बारिश हो रही है। और पूरी संभावना है कि देर रात जयपुर में जमकर बारिश होगी। जयपुर में रविवार देर शाम तक 4.2 मिलीमीटर बरसात हुई।

दो घंटे में 17 जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा का अलर्ट

मौसम केंद्र जयपुर के ताजा अपडेट के अनुसार आने वाले दो घंटे में जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, अलवर, सीकर, झुंझुनू, चूरू, नागौर, हनुमानगढ़, बीकानेर, श्रीगंगानगर, सवाई माधोपुर, भरतपुर, धौलपुर, टोंक, करौली, भीलवाड़ा जिले में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।

राजस्थान में बढ़ा बारिश का आंकड़ा

राजस्थान प्रदेश के 33 जिलों में मानसून सीजन का 85 फीसदी पानी बरस चुका है। मौसम विभाग ने साल 1971 से लेकर 2020 तक 50 साल की बारिश के रिकॉर्ड का अध्ययन करने के बाद औरत बारिश के आंकड़ों में सुधार महसूस किया है। विभाग के अनुसार राजस्थान में औसत बारिश करीब 21 मिलीमीटर बढ़ी है। प्रदेश के 28 जिलों में जहां बारिश में इजाफा देखा गया है, वहीं 5 जिलों में कमी भी दर्ज की गई है। पहले प्रदेश में 1 साल में करीब 414.5 मिमी औसत बारिश होती थी। यह अब 21 मिमी बढ़कर 435.5 हो चुकी है। पूर्वी राजस्थान में करीब 25 एमएम तो पश्चिमी राजस्थान में करीब 18 एमएम बारिश बढ़ी है।

वास्तविक बारिश के आधार पर दर्ज है आंकड़ें

मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि यह आंकड़े वास्तविक बारिश के आधार पर दर्ज किए गए हैं। 1 अगस्त को नया परिसंचरण तंत्र बनने के कारण मंगलवार और बुधवार को जयपुर और भरतपुर संभाग में भारी बारिश के आसार हैं।

यह भी पढ़ें – Weather Update Today : मौसम विभाग का अलर्ट, दो घंटे में इन पांच जिलों में होगी बारिश, अगले 24 घंटे में मौसम में होगा भारी बदलाव

https://twitter.com/IMDJaipur/status/1685946293674500096?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Jaipur / IMD Weather Forecast : मौसम विभाग का अलर्ट, 1 अगस्त से 5 दिन झमाझम बरसेंगे बदरा, सिर्फ कुछ घंटे हैं बाकी

ट्रेंडिंग वीडियो