तूफान की एंट्री के बाद पिछले 24 घंटों में बाड़मेर, सिरोही, जालौर व उदयपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी और कहीं-कहीं अति भारी बारिश दर्ज की गई है। माउंट आबू और सिरोही में अत्यंत भारी बारिश दर्ज हुई है।
मौसम विभाग का डबल अलर्ट
ऑरेंज अलर्ट:- बाडमेर, जालौर, सिरोही, पाली जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे तेज मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज वर्षा, आकाशीय बिजली, तेज अंधड़ 30-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से अंधड़ आने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने कहा है कि कमजोर संरचनाएं कच्चे घरों, दीवारों, हल्की व ढीली बंधी वस्तुएं बिजली की लाइनों, पेड़ो आदि को नुकसान हो सकता है। ऐसे में मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवे, पेड़ों के नीचे शरण ना ले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें।मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।
राजस्थान में तूफानी तबाही की शुरुआत, वीडियो में देखें तूफान का भयानक मंजर, IMD ने जारी किया High Alert
येलो अलर्ट:- जैसलमेर, बीकानेर, चूरू, जोधपुर, सीकर, नागौर झुंझुनू, अजमेर, उदयपुर, राजसमंद, जिलों में मेघगर्जन के साथ वर्षा, आकाशीय बिजली, तेज़ अंधड 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से अंधड़ आने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने कहा है कि कमजोर संरचनाएं हल्की व ढीली बंधी वस्तुएं आदि को आंशिक नुकसान हो सकता है। ऐसे में मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवें, पेड़ों के नीचे शरण ना लेवें, मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।
स्टेशन-जिला-बारिश(mm)
माउंट आबू-सिरोही-210
सेड़वा-बाड़मेर-136
माउंट आबू तहसील-सिरोही-135
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का कहर शुरू, एक-एक कर गिरे पेड़, निचले इलाकों में भरा पानी, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
बीदासर-चूरू-76रेवदर-सिरोही-68
सांचोर-जालोर-59
पिण्डवाड़ा-सिरोही-57.2
गिरवा-उदयपुर-49
गोगुन्दा-उदयपुर-49
जालोर-जालोर-47
जसवंतपुरा-जालोर-46
सिणधरी -बाड़मेर-46
डीडवाना-नागौर-43