scriptWeather Forecast: पिछले 24 घंटों में 210 मिमी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया डबल अलर्ट | IMD Alert Cyclone Biporjoy Update Weather Forcast 210 rainfall in last 24 Hour Double Alert in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

Weather Forecast: पिछले 24 घंटों में 210 मिमी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया डबल अलर्ट

Biparjoy Cyclone In Rajasthan: राजस्थान में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर लगातार बना हुआ है। तूफान के कारण कई जिलों में तेज हवाओं और बारिश का दौर जारी हैं।

जयपुरJun 17, 2023 / 01:32 pm

Akshita Deora

IMD Alert Cyclone Biporjoy Update Weather Forcast Red Alert in Rajasthan

Rajasthan Weather Update

Biparjoy Cyclone In Rajasthan: राजस्थान में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर लगातार बना हुआ है। तूफान के कारण कई जिलों में तेज हवाओं और बारिश का दौर जारी हैं। कई निचले इलाकों में पानी भर गया और कई जगहों पर पेड़, खंभे उखड़ कर गिर गए। मौसम विभाग ने तूफान को लेकर डबल अलर्ट जारी किया है। विभाग ने बाड़मेर, जालौर, सिरोही, पाली में ऑरेंज और जैसलमेर, बीकानेर, चूरू, जोधपुर, सीकर, नागौर झुंझुनू, अजमेर, उदयपुर, राजसमंद जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

तूफान की एंट्री के बाद पिछले 24 घंटों में बाड़मेर, सिरोही, जालौर व उदयपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी और कहीं-कहीं अति भारी बारिश दर्ज की गई है। माउंट आबू और सिरोही में अत्यंत भारी बारिश दर्ज हुई है।

मौसम विभाग का डबल अलर्ट
ऑरेंज अलर्ट:- बाडमेर, जालौर, सिरोही, पाली जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे तेज मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज वर्षा, आकाशीय बिजली, तेज अंधड़ 30-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से अंधड़ आने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने कहा है कि कमजोर संरचनाएं कच्चे घरों, दीवारों, हल्की व ढीली बंधी वस्तुएं बिजली की लाइनों, पेड़ो आदि को नुकसान हो सकता है। ऐसे में मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवे, पेड़ों के नीचे शरण ना ले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें।मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में तूफानी तबाही की शुरुआत, वीडियो में देखें तूफान का भयानक मंजर, IMD ने जारी किया High Alert

येलो अलर्ट:- जैसलमेर, बीकानेर, चूरू, जोधपुर, सीकर, नागौर झुंझुनू, अजमेर, उदयपुर, राजसमंद, जिलों में मेघगर्जन के साथ वर्षा, आकाशीय बिजली, तेज़ अंधड 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से अंधड़ आने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने कहा है कि कमजोर संरचनाएं हल्की व ढीली बंधी वस्तुएं आदि को आंशिक नुकसान हो सकता है। ऐसे में मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवें, पेड़ों के नीचे शरण ना लेवें, मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।

https://twitter.com/IMDJaipur/status/1669970941835870208?ref_src=twsrc%5Etfw
कहां-कितनी बारिश
स्टेशन-जिला-बारिश(mm)
माउंट आबू-सिरोही-210
सेड़वा-बाड़मेर-136
माउंट आबू तहसील-सिरोही-135

यह भी पढ़ें

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का कहर शुरू, एक-एक कर गिरे पेड़, निचले इलाकों में भरा पानी, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

बीदासर-चूरू-76
रेवदर-सिरोही-68
सांचोर-जालोर-59
पिण्डवाड़ा-सिरोही-57.2
गिरवा-उदयपुर-49
गोगुन्दा-उदयपुर-49
जालोर-जालोर-47
जसवंतपुरा-जालोर-46
सिणधरी -बाड़मेर-46
डीडवाना-नागौर-43

https://youtu.be/LHUVdpB7slw

Hindi News / Jaipur / Weather Forecast: पिछले 24 घंटों में 210 मिमी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया डबल अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो