जाखम बांध में पिछले चौबीस घंटे में ही 35 सेंटीमीटर पानी आ गया है। बांध की भराव क्षमता 31 मीटर है और शुक्रवार सुबह आठ बजे तक बांध में 30.45 मीटर तक पानी आ चुका है। बांध में अब केवल 55 सेंटीमीटर पानी आना बाकी है। बांध अब तक 96 फीसदी भर चुका है। जाखम नदी अपने वेग से बह रही है। इसका पानी जाखम बांध में आ रहा है।
जाखम बांध के अधिकारी बताते हैं कि जाखम बांध में पानी की अच्छी आवक बनी हुई है। पिछले 48 घंटे की ही बात की जाए तो 65 सेंटीमीटर पानी आ गया है। बुधवार को एक दिन में 30 सेंटीमीटर तो गुरुवार को 35 सेंटीमीटर पानी आया है। अभी बारिश का दौर बना हुआ है। उम्मीद है कि पानी की यही रफ्तार रही तो बांध दो-तीन दिन में भर जाएगा। बांध की चादर चल जाएगी।
जाखम बांध भराव क्षमता- 31.00 मीटर
बांध में वर्तमान में पानी-30.45 मीटर
बांध अब कितना है खाली-0.55 मीटर यह भी पढ़े : राजस्थान के इस 13 गेट वाले बांध को अब बस 13 फीट पानी की आस, … तो 72 घंटे में छलक जाएगा