scriptलॉकडाउन में ट्रक चालकों से करवाते थे गांजा तस्करी | Hemp smuggling used to get truck drivers done in lockdown | Patrika News
जयपुर

लॉकडाउन में ट्रक चालकों से करवाते थे गांजा तस्करी

815 ग्राम चरस बरामद

जयपुरJul 31, 2021 / 07:53 pm

Lalit Tiwari

लॉकडाउन में ट्रक चालकों से करवाते थे गांजा तस्करी

लॉकडाउन में ट्रक चालकों से करवाते थे गांजा तस्करी

मुहाना थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो तस्करों को पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके पास से अवैध मादक पदार्थ चरस बरामद की गई हैं। पुलिस आरोपियों से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह चरस कहां से लाते थे और यहां किन लोगों को बेचा जाता था। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही हैं।
डीसीपी (दक्षिण) हरेन्द्र महावर ने बताया कि मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मादक पदार्थों की बिक्री की रोकथाम को लेकर प्रभावी अकुंश लगाने के निर्देश दिए गए थे। इस पर एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार, एसीपी चिरंजीलाल मीणा, थानाधिकारी लखन सिंह खटाना के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले सुशील चौधरी उर्फ सुरेश उर्फ सोडी निवासी सिद्धार्थ नगर जवाहर सर्किल और सौरभ बंसल उर्फ बबलू निवासी सुमेर नगर मुहाना को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके पास से 815 ग्राम चरस बरामद की गई है ।पूछताछ में सामने आया कि आरोपी लग्जरी गाड़ियों में जयपुर शहर और उसके आसपास इलाकों में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते हैं।
ट्रक चालकों से करवाते थे गांजा तस्करी
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि लॉकडाउन के तहत देश के विभिन्न स्थानों से माल वाहक ट्रक चालकों से मादक पदार्थ गांजा तस्करी करवाकर जयपुर और आस-पास के क्षेत्रों में तस्करी करते हैं। आरोपी जयपुर और आस-पास के इलाकों में बंद लग्जरी गाड़ियों से मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं। आरोपियों ने जोधपुर, नागौर, और जयपुर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करना स्वीकार किया हैं।

Hindi News / Jaipur / लॉकडाउन में ट्रक चालकों से करवाते थे गांजा तस्करी

ट्रेंडिंग वीडियो