पुलिस ने बताया कि इस संबंध में अनूपगढ़ निवासी नरेश कुमार ने थाने में मामला दर्ज करवाया। इसमें बताया कि 6 नवंबर की रात को उसके भांजे अंकुश, जितेन्द्र और उनके दोस्त रोहित, साहिल जुनेजा और वसीम अकरम खाना खाने के लिए बांडा कॉलोनी रोड पर स्थित एक होटल में गए थे। खाना खाने के बाद बीती रात एक बजे कार से लौट रहे थे। तभी अनूपगढ़ रोड पर किसी अज्ञात वाहन ने तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाकर कार को टक्कर मार दी। हादसे में वार्ड नम्बर 28 अनूपगढ़ निवासी अंकुश और जितेन्द्र मक्कड़ और वार्ड नम्बर 23 अनूपगढ़ निवासी साहिल जुनेजा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रोहित और वसीम अकरम के गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने उन्हें सरकारी अस्पताल में भिजवाया, जहां से उन्हें श्रीगंगानगर के लिए रैफर कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि हालत गंभीर होने की वजह से श्रीगंगानगर अस्पताल पहुंचने से पहले ही रोहित की रास्ते में मौत हो गई, जबकि वसीम अकरम का श्रीगंगानगर में उपचार चल रहा है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जिसने भी सड़क हादसे में चार लोगों की मौत सुनी तो मानों पूरे गांव में माहौल गमजदा हो गया। जिस घर में एक दिन पहले खुशियां छाई हुई थी वहां से दो लोगों की एक साथ अर्थी उठी तो हर किसी का कलेजा बैठ गया। साहिल और रोहित की भी हादसे में मौत हो गई। सभी लोग कह रहे थे चारों पक्के दोस्त थे और मरने तक एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा।