राजधानी जयपुर में मिल रहा 10 बड़ी योजनाओं का लाभ
कलक्टर ने बताया कि महंगाई राहत कैंप 24 अप्रैल को शुरू हुए थे जिसके बाद अब तक कुल 11 लाख 60 हजार 409 महंगाई राहत कार्ड जारी किये जा चुके हैं। मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 1 लाख 84 हजार 738, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 2 लाख 37 हजार 389, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 2 लाख 37 हजार 389, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 16 हजार 408, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 1 लाख 97 हजार 882, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 67 हजार 694, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 80 हजार 692, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 93 हजार 686, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 32 हजार 32, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 12 हजार 499 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।
वादों में गुजरे कई दशक, न छुक-छुक आ पाई और न ही बना टूरिस्ट सर्किट
सोमवार को जारी हुए 1 लाख 66 हजार 344 मुख्यमंत्री राहत कार्ड
उन्होंने बताया कि सोमवार को मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 26 हजार 603, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 33 हजार 453, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 33 हजार 453, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 2 हजार 394, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 28 हजार 758, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 6 हजार 989, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 12 हजार 468, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 14 हजार 851, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 5 हजार 741, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 1 हजार 634, लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।
कलक्टर ने किया महंगाई राहत कैंपों का औचक निरीक्षण
सोमवार को जिला कलक्टर ने हरमाड़ा एवं विद्याधर नगर एवं मुरलीपुरा में आयोजित महंगाई राहत कैम्पों का औचक निरीक्षण किया। कैम्प में जरूरी इंतजामों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद कलक्टर ने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किये। लाभार्थियों से संवाद करते हुये उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए परिवार का कोई भी सदस्य बिजली का बिल एवं जन आधार ले जाकर किसी भी स्थान पर आयोजित महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करवा सकता है एवं मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्राप्त कर सकता है।
RAS अधिकारियों को देना होगा संतान संबंधी घोषणा पत्र, DOP ने जारी किया पत्र
जयपुर शहर में यहां आयोजित होंगे स्थाई कैंप
सिविल लाइन्स
जिला कलेक्ट्रेट परिसर, बनीपार्क
स्पेस सिनेमा हॉल के पास, बनीपार्क
ईएसआई अस्पताल, अजमेर रोड
टीबी सेन्टोरियन अस्पताल
हवामहल
हवामहल जोन कार्यालय, गणगौरी बाजार
इंदिरा गांधी भवन, 17 नंबर बस स्टैण्ड, जयपुर
नगर निगम कॉलोनी, गोलीमार गार्डन बड़ा पार्क आमेर रोड
मदरसा बागो बहार कदमरसूल दरगाह के पास मोहल्ला गोरियान बास बदनपुरा
राजस्थान में 72 घंटे चलेगा बारिश का दौर, ठंड़ी हवाओं के बीच बारिश से कंपकंपाने लगे लोग
किशनपोल
गौड वि.प्रि. स्कूल गोपीनाथ मार्ग, जालूपुरा चौराहा
गणेश जी के मंदिर के खंदे पर बड़ी चौपड़
सामुदायिक केन्द्र मंडी खटीकान
पार्षद कार्यालय 65, जगन्नाथ शाह का रास्ता पंतगवालान
आदर्श नगर
मुसाफिर खाना एमडी रोड, जयपुर
सामुदायिक केन्द्र, जामड़ोली
अंबेडकर भवन टनल के पास, ट्रांसपोर्ट नगर
सामुदायिक केन्द्र बैरवा बस्ती सूरजपोल रोड
उदयपुर से बांसवाड़ा- पहाड़ सी समस्याएं…पानी के लिए हर रोज जद्दोजहद !
मानसरोवर
जोन कार्यालय, मानसरोवर
उप पंजीयक कार्यालय थड़ी मार्केट अग्रवाल फार्म मानसरोवर
नगर निगम कार्यालय तेजाजी का चौक भांकरोटा बस स्टैंड के पास
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गोपालपुरा देवरी, त्रिवेणी चौराहे के पास, गोपालपुरा बाईपास
रीको कांटा चौराहा, बस स्टैण्ड के पास न्यू सांगानेरी रोड
झोटवाड़ा
महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल, करधनी
महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल, संजय नगर वार्ड नं- 62
पार्षद कार्यालय वार्ड नंबर-45 झोटवाड़ा जोन
वोट नहीं दिया तो अब प्रति यूनिट 1 रुपए महंगी मिलेगी बिजली
सांगानेर
जोन कार्यालय, सांगानेर
अंबेडकर भवन, उपखंड कार्यालय के पीछे सांगानेर
इंडिया गेट, इंदिरा रसोई के पास, प्रताप नगर सांगानेर
दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन
पंचायत समिति सांगानेर
मुरलीपुरा
जोन कार्यालय मुरलीपुरा, सब्जीमंडी के पास
सन एण्ड मून टॉवर का ग्राउण्ड, सीकर रोड
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, हरमाड़ा, जयपुर
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नांगल जैसा बोहरा
भवानी निकेतन कॉलेज, चौमू पुलिया के पास
5 दिन बाद मौहन सैनी के शव का अंतिम संस्कार, 10वें दिन भी हाईवे पर जाम
विद्याधर नगर
झोटवाड़ा जोन कार्यालय, खिरनी फाटक पुलिया के पास, झोटवाड़ा
विद्याधर नगर जोन कार्यालय, अम्बाबाड़ी सर्किल
स्वर्ण जयंती पार्क इन्दिरा रसोई वार्ड नं0 23, पार्षद कार्यालय के पास सेक्टर नं0 8 विद्याधर नगर
पंचायत समिति, कालवाड़ रोड, झोटवाड़ा
खातीपुरा पुलिया के नीचे, पार्षद कार्यालय, झोटवाड़ा
मालवीय नगर
80 फीट रोड महेश नगर सामुदायिक केन्द्र
गांधी नगर रेलवे स्टेशन के पास, टोंक रोड
आदर्श बाजार बरकत नगर
दुर्गापुरा बस स्टैंड के पास, टोंक रोड
नारायण सिंह सर्किल, पिंकसिटी प्रेस क्लब
धर्मसिंह सर्किल पार्क, एम.डी रोड
कठपुतली नगर, वार्ड नम्बर-142
सोमेश्वरपुरी, सरकारी स्कूल, झालाना डूंगरी, जयपुर
बजाज नगर थाने के पास, जयपुर
पंचवटी सर्किल राजापार्क
जगतपुरा
जोन कार्यालय, जगतपुरा
खातीपुरा रेलवे स्टेशन, गोनेर पुलिया के नीचे
सेक्टर-18, श्री पुलिया के पास, हाजरीगाह, जगतपुरा
पार्षद कार्यालय, वार्ड नंबर-117, जगतपुरा फ्लाईओवर के नीचे
पायलट को लेकर रंधावा के नरम हुए तेवर, क्या हैं सियासी बदलाव के मायने…?
02 मई को यहां आयोजित होंगे प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैप
पंचायत समिति शिविर स्थल पंचायत समिति शिविर स्थल
झोटवाड़ा – मुण्डियारामसर चाकसू – कौथून
कोटखावदा – हरिनारायणपुरा फागी – चौरू
माधोराजपुरा – भांकरोटा मौजमाबाद – धमाणा
दूदू – रहलाना सांभरलेक – हिरनेादा
किशनगढ रेणवाल – बाघावास जोबनेर – बस्सी झाझड़ा
गोविन्दगढ़ – चौथवाड़ी चौमूं – जाटावाली
आमेर – अचरोल जालसू – देवगुढ़ा
तूंगा – मूंडली जमवारामगढ़ – बासना
आंधी – देवीतला शाहपुरा -गोविंदपुरा बासड़ी
विराटनगर – कुहाड़ा पावटा – भैंसलाना
कोटपूतली – रायकरणपुरा
राजस्थान के इन जिलों में बरस रहे बादल, अब 72 घंटे नहीं थमेगा बारिश-ओलों का दौर
02 मई को यहां आयोजित होंगे प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप
नगरीय निकाय वार्ड संख्या शिविर स्थल
बगरू 6 राजकीय विद्यालय, राज का नोहरा, बगरू
बस्सी 9 जैन धर्मशाला गौर बाजार, बस्सी
चौमूं 7 खादी बाग, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय
किशनगढ़ रेणवाल 5 ख्वाजा गरीब नवाज स्कूल, करड रोड
जोबनेर 3 फायर स्टेशन, जोबनेर
फुलेरा 4 विश्वकर्मा मंदिर, बिचून रोड
सांभरलेक 4 अंबेडकर भवन, सांभरलेक
शाहपुरा 6 मंडी प्रांगण, शाहपुरा
विराटनगर 4,5,6 बस स्टैंड हनुमानजी की बगीची, विराटनगर
नरायणा 4 राजकीय प्राथमिक विद्यालय, भरतोलाव, नरायणा
मनोहरपुर 13,14 नगर पालिका कार्यालय, मनोहरपुर