धनावड़ में किया जनसभा को संबोधित
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकार्पण के बाद धनावड़ रेस्ट एरिया में जनसभा को भी संबोधित किया। जनसभा के लिए आसपास के जिलों से करीब डेढ़ लाख से भी ज्यादा लोग जनसभा में पहुंचे थे। जनसभा को राजस्थान बीजेपी के नेताओं ने भी संबोधित किया।
1382 किलोमीटर है एक्सप्रेस वे हाईवे की कुल लंबाई
दरअसल दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 1342 किलोमीटर है और इसकी कुल लागत 10 लाख करोड़ रुपए बताई जा रही है। यह एक्सप्रेस वे हाईवे दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, और महाराष्ट्र राज्यों से होकर गुजरेगा।
राजस्थान के इन जिलों से गुजरेगा एक्सप्रेस वे हाईवे
वहीं राजस्थान के 3 जिलों से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे हाईवे गुजरेगा उनमें अलवर, भरतपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी और कोटा जिले हैं। एक्सप्रेस वे के बनने के बाद दिल्ली से मुंबई का सफर भी आसान हो जाएगा और महज 12 घंटे में ही दिल्ली से मुंबई पहुंचा जाएगा। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे हाईवे पर वाहनों की स्पीड 120 किलोमीटर तक रहेगी।