ऐसे मिलेगा फास्टैग..( Where I Can Get FASTag )
यहां मिलेगा फास्टैग कहां मिलेगा
फास्टैग आपको एसबीआई ( SBI ), एचडीएफसी ( HDFC ), आईसीआईसीआई ( ICICI ) समेत कई बैंक में मिल जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से संचालित टोल प्लाजा पर, पेटीएम ( Paytm ), अमेजन ( Amazon )के साथ इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर फास्टैग मिल जाएगा।ये दस्तावेज होंगे जरूरी ( Required Documents For Fastag )
फास्ट टैग खरीदने के लिए आपको गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, गाड़ी मालिक की फोटो, गाड़ी मालिक का पहचान पत्र ( आईडी प्रूफ ) चाहिए।फास्टैग के एप भी किए लांच ( fastag recharge app )
आपको बता दें कि एक दिसंबर से राष्ट्रीय राजमार्गों की सभी लेनों में ये इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन ( electronic toll collection ) प्रणाली लागू हो जाएगी। यही नहीं, इसके लिए जरूरी फास्टैग अब ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने ‘माई फास्टैग’ ( My FASTag ) और ‘फास्टैग पार्टनर’ ( FASTag Partner ) नामक दो मोबाइल एप भी लॉन्च किए हैं।