scriptRajasthan: सुविधाओं वाले गांवों में बनेंगे ग्राम पंचायत मुख्यालय, इन 9 जिलों में बढ़ेगी संख्या; जानें | Rajasthan Gram Panchayat headquarters will be built in village with facilities Panchayat increase in 9 districts | Patrika News
जयपुर

Rajasthan: सुविधाओं वाले गांवों में बनेंगे ग्राम पंचायत मुख्यालय, इन 9 जिलों में बढ़ेगी संख्या; जानें

पंचायतीराज विभाग ने कलक्टरों को इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा नई ग्राम पंचायतों का मुख्यालय सुविधा वाले गांवों में रखे जाने को प्राथमिकता देने की बात कही है।

जयपुरJan 12, 2025 / 09:21 am

Lokendra Sainger

rajasthan gram panchayat office

प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan New Gram Panchayat: नवसृजित ग्राम पंचायतों का मुख्यालय उसी गांव में होगा, जहां सरकारी कार्यालयों के लिए पर्याप्त भूमि की उपलब्धता होगी। पंचायतीराज विभाग ने कलक्टरों को इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अलावा नई ग्राम पंचायत का मुख्यालय ऐसे गांव में रखे जाने को प्राथमिकता दी जाएगी, जहां आवागमन के साधनों की उपलब्धता हो।
पुनर्गठित ग्राम पंचायतों के मामले में पटवार घर, पंचायत भवन, किसान सेवा केन्द्र, विद्यालय और अन्य सरकारी कार्यालय वाले गांवों को ग्राम पंचायत का मुख्यालय बनाया जाएगा। वहीं, नई ग्राम पंचायत गठित करने से पहले इन भवनों के निर्माण के लिए पहले भूमि चिह्नित करनी होगी।
इसके अलावा राजस्व गांव को विभाजित करके दो ग्राम पंचायतों में नहीं रखा जाएगा। संपूर्ण राजस्व एक ग्राम पंचायत में ही रहेगा। नवगठित ग्राम पंचायत का पूरा क्षेत्र एक ही विधानसभा क्षेत्र में रहेगा। ग्राम पंचायत और पंचायत समिति के नए प्रस्तावों को संबंधित ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित किया जाएगा। इसके बाद लोग एक माह की अवधि में तहसीलदार, उपखंड अधिकारी और जिला कलक्टर को अपने सुझाव और आपत्तियां प्रस्तुत कर सकेंगे।

छोटी ग्राम पंचायतें होंगी तो जल्द काम होंगे

आदिवासी अनुसूचित क्षेत्र, सहरिया क्षेत्र और रेगिस्तान वाले जिलों में ग्राम पंचायतों के गठन में अधिकतम जनसंख्या के मापदंडों में छूट देने से ग्राम पंचायतें छोटी होंगी। ऐसे में काम का प्रेशर कम होगा। लोगों के प्रकरणों का निस्तारण जल्द हो सकेगा।
यह भी पढ़ें

राजस्थान की 6759 ग्राम पंचायतों का कौन संभालेगा कामकाज? इसी माह सरपंचों का कार्यकाल हो जाएगा पूरा; जानें

ग्राम पंचायतों की संख्या 9 जिलों में ज्यादा बढ़ेगी

जनसंख्या मापदंडों में छूट के कारण जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, सलूम्बर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, उदयपुर और बारां जिलों में ग्राम पंचायतों की संख्या में ज्यादा बढ़ोतरी होगी।

जिला परिषदों की संख्या 41 हो जाएगी

जिला परिषदों की संख्या 41 हो जाएगी। 8 नए जिले बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना-कुचामन, कोटपूतली-बहरोड़, खैरथल-तिजारा, फलोदी और सलूम्बर में पहली बार जिला परिषद बनेगी। सरपंच, प्रधान और जिला प्रमुखों की संख्या बढ़ने से पहले से ज्यादा लोगों को पंचायतीराज में भागीदारी का मौका मिलेगा।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan: सुविधाओं वाले गांवों में बनेंगे ग्राम पंचायत मुख्यालय, इन 9 जिलों में बढ़ेगी संख्या; जानें

ट्रेंडिंग वीडियो