डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए दुनिया को भारत से सीखने की जरूरत
आढ़तियां के मार्फत बिके फसलें
राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के चेयरमैन बाबूलाल गुप्ता का कहना है कि चुनावी वर्ष को देखते हुए केन्द्र सरकार ने एमएसपी तो बढ़ा दी है, परन्तु किसानों की फसल आढ़तियां के मार्फत बिकनी चाहिए। सरकार को समर्थन मूल्य पर खरीद करने के साथ—साथ आढ़तियां को आढ़त दी जानी चाहिए। तभी इस एमएसपी बढ़ाने का फायदा किसान को मिल सकेगा।
पेट्रोल—डीजल की महंगाई से मिल सकती है राहत… प्रदेश सरकार के साथ 14 जून को बैठक
इनकी बढ़ी एमएसपी
सरकार ने बाजरे की एमएसपी 2350 से बढ़ाकर 2478 रुपए, तुअर की एमएसपी 6600 से बढ़ाकर 7000, मूंग की एमएसपी 7755 से बढ़ाकर 8558, उड़द की एमएसपी 6600 से बढ़ाकर 6950 रुपए, मूंगफली की एमएसपी 5850 से बढ़ाकर 6357 रुपए, तिल की एमएसपी 7830 से बढ़ाकर 8635 रुपए, कॉटन मीडियम स्टेबल की 6080 से बढ़ाकर 6620 रुपए, कॉटन लोंग स्टेबल की 6380 से बढ़ाकर 7020 रुपए, पेडी कॉमन की 2040 से बढ़ाकर 2183 रुपए, पेडी ग्रेड ए की एमएसपी 2060 से बढ़ाकर 2203 रुपए की है।