संगीता मित्तल और उनकी मंडली के एक दर्जन कलाकारों ने कथक नृत्य की प्रस्तुति देकर माहौल को होली के रंग में रंग दिया। ‘आज बिरज में होरी रे रसिया…’ भजन रमेश मेवाल ने सुनाया। शेखावाटी सांस्कृतिक कला मंदिर के सोहन सिंह तंवर सहित लगभग डेढ़ दर्जन साथी कलाकारों ने शेखावाटी के होली धमाल की प्रस्तुति दी।
पुष्प फागोत्सव कल से
20 मार्च की दोपहर एक बजे से मंदिर परिसर में पुष्प फागोत्सव की शुरुआत होगी। बाल व्यास श्रीकांत शर्मा भजनों की प्रस्तुति देंगे।