scriptIndian Railway: रेलवे के नए टाइम टेबल ने बढ़ाई मुसीबत, ट्रेन के इंतजार में ठिठुर रहे रेल यात्री; 37 किमी का सफर 1 घंटे में हो रहा तय | Railway New Timetable Increases Trouble Passengers Shivering While Waiting for Trains | Patrika News
जयपुर

Indian Railway: रेलवे के नए टाइम टेबल ने बढ़ाई मुसीबत, ट्रेन के इंतजार में ठिठुर रहे रेल यात्री; 37 किमी का सफर 1 घंटे में हो रहा तय

Train News: नए टाइम टेबल ने ट्रेनों के समय में वृद्धि कर दी है, जिससे यात्रियों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है।

जयपुरJan 06, 2025 / 07:57 am

Alfiya Khan

जयपुर। रेलवे ने एक जनवरी से नया टाइम टेबल लागू कर यात्री सुविधाओं में राहत देने का दावा किया था, लेकिन जयपुर से जोधपुर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। नए टाइम टेबल के बाद आधा दर्जन ट्रेनों का समय 55 मिनट तक बढ़ गया है, जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में पहले से ज्यादा देरी हो रही है।
रेलवे के अनुसार, नया टाइम टेबल उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में संचालित 66 ट्रेनों के संचालन में बदलाव लाया है, जिससे ट्रेनों के समय में 5 से 90 मिनट की कमी आने का दावा किया गया था। लेकिन जयपुर से जोधपुर के बीच चलने वाली ट्रेनों में यह बदलाव उलट साबित हो रहा है। उदाहरण के तौर पर, मरूधर एक्सप्रेस का यात्रा समय 40 मिनट बढ़कर 6 घंटे 5 मिनट हो गया है, जबकि पहले यह यात्रा 5 घंटे 25 मिनट में पूरी होती थी। इसी तरह, मालाणी एक्सप्रेस का यात्रा समय 55 मिनट बढ़कर 5 घंटे 55 मिनट हो गया है।
दैनिक यात्री संगठन के सदस्यों का कहना है कि फुलेरा से जयपुर आने-जाने वाले यात्रियों को नया टाइम टेबल लागू होने के बाद कठिनाई हो रही है। शालीमार एक्सप्रेस जैसी ट्रेन जोबनेर से जयपुर तक महज 37 किलोमीटर का सफर एक घंटे में तय कर रही है, जो यात्रियों के लिए और भी असुविधाजनक साबित हो रहा है।
यह भी पढ़ें

रेलवे ने बढ़ाई यात्रियों की मुश्किलें, 7 जनवरी से ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल, 55 ट्रेनों का संचालन रहेगा प्रभावित; कई के बदले रूट, देखें लिस्ट

यात्रियों का कहना है कि रेलवे ने करोड़ों रुपए खर्च कर जयपुर-जोधपुर रेल लाइन का दोहरीकरण और विद्युतीकरण किया था, जिससे उम्मीद थी कि ट्रेनों की गति बढ़ेगी और यात्रा समय कम होगा। लेकिन नए टाइम टेबल ने ट्रेनों के समय में वृद्धि कर दी है, जिससे यात्रियों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है।

Hindi News / Jaipur / Indian Railway: रेलवे के नए टाइम टेबल ने बढ़ाई मुसीबत, ट्रेन के इंतजार में ठिठुर रहे रेल यात्री; 37 किमी का सफर 1 घंटे में हो रहा तय

ट्रेंडिंग वीडियो