इसी प्रकार 7 से 13 जनवरी तक भगत की कोठी-जम्मूतवी ट्रेन, गांधीनगर कैपिटल- जम्मूतवी ट्रेन व 8 जनवरी से 14 जनवरी तक जम्मूतवी- गांधीनगर कैपिटल ट्रेन, जम्मूतवी-भगत की कोठी ट्रेन पठानकोट तक संचालित होगी। यह ट्रेन भी पठानकोट से जम्मूतवी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
इसके अलावा 12 जनवरी को साबरमती-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा ट्रेन और 14 जनवरी को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा- साबरमती ट्रेन फिरोजपुर तक संचालित होगी। यह ट्रेन भी फिरोजपुर से श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। साथ ही 12 जनवरी को भावनगर टर्मिनस-शहीद कप्तान तुषार महाजन स्टेशन ट्रेन व 13 जनवरी को शहीद कप्तान तुषार महाजन स्टेशन ट्रेन-भावनगर टर्मिनस ट्रेन भी शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन-जालंधर सिटी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
सूरत नहीं जाएंगी 55 ट्रेन, उधना स्टेशन पर करेंगी ठहराव
पश्चिम रेलवे के सूरत रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो व तीन पर कोनकॉर्स निर्माण के चलते 7 जनवरी से 7 मार्च तक 55 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। ये अलग-अलग समयावधि में सूरत स्टेशन पर नहीं जाएगी और उधना स्टेशन पर ही ठहराव करेंगी।
इनमें जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक ट्रेन, जयपुर-पुणे द्वि-साप्ताहिक ट्रेन, अजमेर-एर्नाकुलम साप्ताहिक ट्रेन, अजमेर-सोलापुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं।
बदले रूट से चलेगी जबलपुर-अजमेर ट्रेन
जयपुर -सवाई माधोपुर रेलखंड से सिरस व वनस्थली निवाई स्टेशन के मध्य तकनीकी कार्य के चलते अजमेर-जबलपुर-अजमेर ट्रेन का संचालन दो दिन प्रभावित रहेगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार जबलपुर- अजमेर ट्रेन 11 जनवरी को सवाई माधोपुर से अजमेर स्टेशन के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग कोटा-चंदेरिया-अजमेर होकर संचालित होगी। इसी प्रकार अजमेर – जबलपुर ट्रेन 12 जनवरी को अजमेर से अपने निर्धारित समय से एक घंटे की देरी से रवाना होकर निर्धारित मार्ग से ही संचालित होगी।