scriptराजस्थान में प्रमोशन के बाद IAS-IPS और RAS को तबादलों का इंतजार, कोटा कलक्टर के पास 3 पदों का जिम्मा | Rajasthan promotion in IAS-IPS and RAS are waiting for transfers | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में प्रमोशन के बाद IAS-IPS और RAS को तबादलों का इंतजार, कोटा कलक्टर के पास 3 पदों का जिम्मा

नववर्ष की पूर्व संध्या पर राज्य के 28 आइएएस और 45 आइपीएस अधिकारियों की पदोन्नति का तोहफा मिला है। अब आइएएस-आइपीएस और आरएएस को तबादला सूची का इंतजार है।

जयपुरJan 06, 2025 / 08:08 am

Lokendra Sainger

IPS Transfer

IPS Transfer

राजस्थान की टॉप ब्यूरोक्रेसी के प्रमोशन का काम लगभग पूरा हो गया है। अब आइएएस-आइपीएस और आरएएस को तबादला सूची का इंतजार है। हाल ही नववर्ष की पूर्व संध्या पर राज्य के 28 आइएएस और 45 आइपीएस अधिकारियों की पदोन्नति का तोहफा मिला है। वहीं, आरएएस में भी प्रमोशन हुए हैं। इनमें 11 आरएएस आइएएस बन चुके हैं। उधर, 3 संभाग और 9 जिले खत्म होने से वहां कलक्टर-एसपी लगे अधिकारियों को बदला जाना है।
राज्य में कई पद खाली होने के करण उनका अतिरिक्त प्रभार अन्य अधिकारियों को दे रखा है। कोटा में संभागीय आयुक्त और कोटा विकास प्राधिकरण के आयुक्त पद रिक्त हैं। दोनों पदों का प्रभार कोटा जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी को दे रखा है। इसके अलावा कोटा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष का प्रभार संभागीय आयुक्त के पास था, यह पद रिक्त होने के कारण यह प्रभार भी कलक्टर के पास ही है।
इसी तरह शासन सचिवालय में सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय, मोटर गैराज और सिविल एविएशन विभाग के शासन सचिव डॉ. जोगाराम के पास पंचायतीराज विभाग का अतिरिक्त चार्ज है। राजस्थान ऊर्जा विकास एवं आईटी सर्विसेज लि. के प्रबंध निदेशक ओम कसेरा के पास राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लि. के प्रबंधक निदेशक का अतिरिक्त प्रभार है। जोधपुर दक्षिण नगर निगम आयुक्त डॉ. टी. शुभमंगला के पास जोधपुर उत्तर नगर निगम आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार है।
इसके अलावा भी कई आइएएस के पास अतिरिक्त कार्यभार हैं। इससे विभागों में कामकाज की मॉनिटरिंग प्रभावित हो रही है। जो जिले खत्म किए गए हैं, वहां के जिला कलक्टरों को भी तबादला सूची का इंतजार है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में नए जिले हुए रद्द तो भड़के अशोक गहलोत, भजनलाल सरकार पर साधा निशाना

आइएएस बनने के बाद भी पुराने पदों पर कार्यरत

गत 3 सितम्बर 2024 को राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) कैडर के 11 अधिकारियों का भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) में प्रमोशन हुआ था, लेकिन इनमें से सात आइएएस अधिकारी आरएएस के पदों पर ही कार्य कर रहे हैं, केवल चार अधिकारियों की ही जगह बदली है।

916 आरएएस की वरिष्ठता सूची जारी

विभिन्न वेतन शृंखलाओं में कार्य कर रहे राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 916 अधिकारियों की अस्थायी वरिष्ठता सूची जारी कर दी है। हायर सुपर टाइम वेतन शृंखला की अस्थायी वरिष्ठता सूची में 26 आरएएस अधिकारियों का नाम शामिल है। सुपर टाइम वेतन शृंखला की वरिष्ठता सूची में 114 और चयन वेतन शृंखला के 198, वरिष्ठ वेतन शृंखला के 230 और कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन शृंखला की सूची में 348 अधिकारियों के नाम शामिल हैं।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में प्रमोशन के बाद IAS-IPS और RAS को तबादलों का इंतजार, कोटा कलक्टर के पास 3 पदों का जिम्मा

ट्रेंडिंग वीडियो