scriptशिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा, वे टीचर बेवकूफ है, जो मेरे बयान का विरोध कर रहे है | Education Minister Dilawar said, those teachers who are opposing my statement are fools | Patrika News
जयपुर

शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा, वे टीचर बेवकूफ है, जो मेरे बयान का विरोध कर रहे है

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर अपने विवादास्पद बयानों के कारण सुर्खियों में हैं।

जयपुरOct 18, 2024 / 08:33 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर अपने विवादास्पद बयानों के कारण सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने महिला शिक्षकों के कपड़ों को लेकर एक बयान दिया, जिससे विरोध बढ़ गया है। दिलावर ने कहा कि शिक्षिकाएं छोटे कपड़े पहनती हैं, जिसका बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा के मंदिर में शिक्षकों की वेशभूषा का ध्यान रखना जरूरी है। यह बात आज उन्होंने बारां में दौरे के दौरान कहीं।
उन्होंने शिक्षकों को यह सलाह दी कि उन्हें अपने कपड़े और खानपान पर ध्यान देना चाहिए। क्योंकि बच्चे उनके व्यवहार को देखते हैं। इसके चलते शिक्षक वर्ग में आक्रोश फैल गया है। कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने तो मदन दिलावर से इस्तीफे की मांग कर दी है।
दिलावर ने अपने बयान का समर्थन करते हुए कहा कि यदि लोग उनके विचारों का विरोध कर रहे हैं, तो वे मूर्ख हैं। उन्होंने दावा किया कि शिक्षा के प्रति गंभीरता दिखानी चाहिए और स्कूल में अनुशासन बनाए रखना आवश्यक है। उनके बयानों से शिक्षा क्षेत्र में विवाद गहरा गया है और उनकी बातों को लेकर राजनीति भी गरमा गई है।

Hindi News / Jaipur / शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा, वे टीचर बेवकूफ है, जो मेरे बयान का विरोध कर रहे है

ट्रेंडिंग वीडियो