scriptद्रव्यवती पर बन रही क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण अगले साल होगा पूरा | Dravyavati will be completed next year | Patrika News
जयपुर

द्रव्यवती पर बन रही क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण अगले साल होगा पूरा

तीन करोड़ रुपए से अधिक की राशि से हो रहा काम, आए दिन हो रहे हादसे, आमजन की राह भी होगी सुगम

जयपुरOct 05, 2022 / 01:52 pm

MOHIT SHARMA

 द्रव्यवती नदी।

द्रव्यवती नदी।

जयपुर. शहर के ड्रीम प्रोजेक्ट द्रव्यवती नदी पर जेडीए नए सिरे से चार पुलियाओं का निर्माण करवा रहा है। दो पुलियाओं का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है बाकी बची पुलियाओं का काम अगले साल की शुरुआत में पूरा होगा। इससे आमजन की राह आसान होगी, साथ ही अनहोनी का खतरा भी खत्म होगा।
जेडीए से मिली जानकारी के मुताबिक 14 अगस्त 2020 को द्रव्यवती नदी पर बनी चार पुलिया तेज पानी के बहाव से क्षतिग्रस्त हो गई थी। खास बात यह है कि पूर्व में बनी इन पुलियाओं की ऊंचाई कम होने के साथ ही कुछ खामियां भी थी। तेज बारिश के दौरान यहां पर हादसों का डर बना रहता है। अगले साल जनवरी तक पुलिया का मूलस्वरूप पूरी तरह से बदला हुआ सा नजर आएगा।
वित्तीय समस्या थी मुख्य वजह
डायरेक्टर(इंजीनियरिंग) विंग के मुताबिक तेज बारिश ने इस नदी पर बनी पुलियाओं की वास्तविकता सामने ला दी है। इन पुलिया का नए सिरे से निर्माण करवाया जा रहा है। दो पुलियाओं का काम लगभग पूरा हो चुका है बाकी का काम जल्द पूरा हो जाएगा। बारिश के चलते इनका काम रूका हुआ था। इन पुलियाओं को बनाने में तीन करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च होगी।
यह है पुलिया
जानकारी के मुताबिक विधानी, गोनेर, बरखेड़ा और रलावता पुलिया का नए सिरे से निर्माण किया जा रहा है। ये सभी पुलिया 47 किलोमीटर द्रव्यवती नदी पर बनी हुई है। इनमें से बरखेड़ा और रलावता पुलिया का काम पूरा हो चुका है। इसके साथ ही अन्य कार्य निर्माणाधीन है। इससे न सिर्फ आमजन की राह सुगम होगी, बल्कि हादसों का डर नहीं रहेगा। इससे पहले आमजन को पुलिया क्षतिग्रस्त होने से दूसरी जगहों से होकर जाना पड़ रहा है।
जलकुंभी निकालने का कार्य जारी
बारिश के बाद द्रव्यवती नदी में जमा मिट्टी को बाहर नहीं निकाले जाने से उस पर जलकुंभी उग गई, जिसे निकालने का काम चल रहा है। नदी को साफ सुथरा बनाने के प्रयास लगातार जारी है। जेडीए के द्रव्यवती प्रोजेक्ट की निगरानी का जिम्मा संभालने वाले एक्सईएन विंग के अधिकारियों ने बताया कि साफ सफाई का कार्य जारी है ताकि शहरवासी यहां आ सके। इसके आस-पास कई बड़े पार्क और ग्रीनरी तैयार की गई है।

Hindi News / Jaipur / द्रव्यवती पर बन रही क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण अगले साल होगा पूरा

ट्रेंडिंग वीडियो