scriptराजस्थान में राज्य कर्मचारियों के लिए डीए और दिवाली बोनस को लेकर आई काम की खबर | Diwali Gift 2023 Election Commission take decision on increasing da And Diwali Bonus | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में राज्य कर्मचारियों के लिए डीए और दिवाली बोनस को लेकर आई काम की खबर

Diwali Gift 2023 : राज्य के कर्मचारियों, अधिकारियों व पेंशनरों का महंगाई भत्ता/राहत बढ़ाने व सेवारत कर्मचारियों को बोनस पर अब निर्वाचन आयोग निर्णय लेगा।

जयपुरOct 26, 2023 / 08:05 am

Kirti Verma

note.jpg

Diwali Gift 2023 : राज्य के कर्मचारियों, अधिकारियों व पेंशनरों का महंगाई भत्ता/राहत बढ़ाने व सेवारत कर्मचारियों को बोनस पर अब निर्वाचन आयोग निर्णय लेगा। मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली स्क्रीनिंग कमेटी की मंजूरी के बाद महंगाई भत्ता और बोनस का मामला बुधवार को निर्वाचन आयोग के पास भेज दिया गया।

केन्द्र सरकार की घोषणा के बाद पिछले सप्ताह राज्य में महंगाई भत्ता व बोनस पर मंथन शुरू हुआ, जिसकी फाइल सोमवार को मुख्य सचिव कार्यालय आ गई। मंगलवार को विजयादशमी के अवकाश के कारण कोई हलचल नहीं रही, लेकिन बुधवार को जैसे दफ़्तर खुले हलचल शुरू हो गई और भोजनावकाश तक मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी से मंजूरी भी मिल गई।

यह भी पढ़ें

भाजपा ने चुनाव अधिकारी से सीएस को तत्काल हटाने की रखी मांग

 

इसके बाद मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय होते हुए दोपहर बाद मामला निर्वाचन आयोग के पास दिल्ली पहुंच गया। अब निर्वाचन आयोग निर्णय लेगा। सूत्रों से जानकारी मिली कि 2018 के विधानसभा चुनाव के समय बोनस के प्रस्ताव को निर्वाचन आयोग से तीन दिन में मंजूरी मिल गई थी। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अक्टूबर माह खत्म होने से पहले-पहले निर्वाचन आयोग से मंजूरी के बाद आने वाले सप्ताह की शुरुआत में आदेश जारी हो जाएंगा।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में राज्य कर्मचारियों के लिए डीए और दिवाली बोनस को लेकर आई काम की खबर

ट्रेंडिंग वीडियो