scriptDengue News : राजस्थान में डेंगू का विस्फोट, आठ हजार से ज्यादा केस, अस्पतालों में लगी मरीजों की कतारें | Dengue outbreak in Rajasthan, more than eight thousand cases, queues of patients in hospitals | Patrika News
जयपुर

Dengue News : राजस्थान में डेंगू का विस्फोट, आठ हजार से ज्यादा केस, अस्पतालों में लगी मरीजों की कतारें

राजस्थान में डेंगू का विस्फोटक असर देखने को मिल रहा है।

जयपुरOct 18, 2024 / 11:53 am

Manish Chaturvedi

जयपुर। राजस्थान में डेंगू का विस्फोटक असर देखने को मिल रहा है। जनवरी से 12 सितंबर तक डेंगू के 2492 केस थे। लेकिन सिर्फ एक महीने में डेंगू के मामले 6 हजार से ज्यादा बढ़ गए। अब तक डेंगू के आठ हजार से ज्यादा केस सामने आ चुके है। कहा जा सकता है कि इस एक महीने में पिछले 8 महीने के मुकाबले तीन गुना डेंगू के मरीज बढ़े है।
राजधानी जयपुर डेंगू का हॉट स्पॉट बन चुकी है। जयपुर शहर में डेंगू के अब तक 945, जयपुर ग्रामीण में 567, उदयपुर में 915, बीकानेर में 541 केस आ रहे है। जो अन्य जिलों के मुकाबले बहुत ज्यादा है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी डेंगू पैर पसार रहा है।
राजधानी जयपुर में एसएमएस व अन्य अस्पतालों में मरीजों की कतारें लगी हुई है। डेंगू व अन्य मौसमी बीमारियों के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इधर डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर है। चिकित्सा विभाग की ओर से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

Hindi News / Jaipur / Dengue News : राजस्थान में डेंगू का विस्फोट, आठ हजार से ज्यादा केस, अस्पतालों में लगी मरीजों की कतारें

ट्रेंडिंग वीडियो